86 की उम्र में भी कम शौक नहीं थे रतन टाटा की अकले ही जीवन भर रहें कुंवारे रहे सदैव अजीवन कुंवारे रहे बिना संतान बिना पत्नी के अपना जीवन गुजारने वाले है रतन टाटा जिन्होंने उद्योग जगत में कई कीर्तिमान स्थापित किए उन्के शौक भी बड़े ही खूबसूरत थे जी हाँ शौक कुछ ऐसे थे उनके तो शायद आपको पता ना हो आपको बता दें सादगीपूर्ण जीवन के लिए हमेशा ही लोगों को प्रेरणा देने वाले रतन टाटा के कुछ बड़े ही शौक थे.
वो काफी महंगे शौकीन थे पियानो बजाने का उन्हें काफी शौक था लग्जरी कारों की भी शौकीन थे रत्न टाटा इसके अलावा उनका सबसे बेशकीमती शौक था विमान उड़ाना और इस शौक ने उन्हें पहला भारतीय बनाया जो कि 2007 में f16 फाल्कन उड़ाने वाले शख्स बने थे फिलहाल इस खबर पर आप क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.
यह भी पढ़ें: रतन टाटा के निधन की खबर पर बोली EX गर्लफ्रेंड सिमी गरेवाल