फाइनली इंडियन सिनेमा के सबसे बड़े सुपरस्टार प्रभास की फ़िल्म कलकी 2898 एडी ने पहले ही दिन बॉलीवुड की बड़ी बड़ी मूवीज़ पठान, जवान और ऐनिमल के रिकॉर्ड पूरी तरह से ध्वस्त कर दिए और बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत लेने के बाद कलकी फ़िल्म ने दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की है तो आज हम आपको बताएंगे कलकी फ़िल्म के हिंदी तमिल तेलुगु मलयालम कन्नड़ पांचों भाषाओं के दो दिनों के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के बारे में.
और जानेंगे फ़िल्म ने दो दिनों में दुनिया भर से कितने करोड़ की कमाई की तो प्रभास का स्टारडम कितना ज्यादा खतरनाक है इसका आईडिया आप इससे लगा सकते हो कि पिछले साल प्रभास की फ़िल्म आई थी आदिपुरूष जिसे काफी खराब रिव्यूज मिले थे और वो मूवी लोगो को उतनी ज्यादा पसंद भी नहीं आई थी फिर भी उस फ़िल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर लगभग 150 करोड़ रूपये की शानदार कमाई की थी अब 1 साल बाद उनकी एक और फ़िल्म आई है कलकी.
शादी के छह साल बाद मम्मी-पापा बनेंगे युविका चौधरी-प्रिंस नरूला
जिस फ़िल्म को डायरेक्ट किया है नाग अश्विनी ने और यहाँ पर कलकी फ़िल्म को जिन जिन लोगों ने देखा अब ने फ़िल्म की जमकर तारीफ की फ़िल्म के अंदर प्रभास का काम तो लोगों को पसंद आया साथ ही साथ बच्चन साहब ने भी सबका दिल लूट लिया है और फ़िल्म में दीपिका पादुकोण भी पूरी तरह से छाई हुई है तो यहाँ पर कलकी फ़िल्म को अच्छे रिव्यूज मिले ये फ़िल्म लोगों को पसंद आई जिसके चलते ही इस फ़िल्म ने इस साल के सबसे बड़ी ओपनिंग ली हर एक भाषा में.
जी हाँ हिंदी हो तमिल हो तेलुगू हो मलयालम हो कन्नड़ड़ा हो हर एक भाषा में फ़िल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन पूरी तरह से ब्लॉक बस्टर रहा लेकिन इससे बढ़िया बात क्या है की यहाँ पर फ़िल्म गुरुवार रिलीज हुई थी जिसके बावजूद भी जो सेकंड डे कलेक्शन है वो भी पूरी तरह से बेहतर है हालांकि साउथ लैंग्वेजेस में फ़िल्म के सेकंड डे कलेक्शन में हल्का सा ड्राप आया है लेकिन अच्छी बात ये है की ये फ़िल्म दूसरे दिन हिंदी मार्केट में ही पूरी तरह से धमाकेदार कमाई कर रही है.
जिसे देखकर साफ साबित हो जाता है की अब ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर रुकेगी नहीं और इसका फाइनल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7000 करोड़ रुपये से ज्यादा का रहेगा हो सकता है ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर दो तीन हफ्ते अच्छे से चल गयी तो शायद 1500 करोड़ भी कमा जाए या फिर उससे भी ज्यादा कलेक्शन कर ले क्योंकि इस वक्त फ़िल्म के दो दिनों के सभी भाषाओं के कलेक्शन देखकर तो यही लग रहा है की जितना फ़िल्म का बजट है.
उससे दुगनी कमाई तो ये फ़िल्म बड़ी आसानी से कर जाएगी आपको बता दें कि फ़िल्म ऑलरेडी अपने बजट को तो पहले ही रिकवर कर चुकी थी क्योंकि फ़िल्म के डिजिटल राइट्स, सैटेलाइट राइट और म्यूजिक राइट्स 880 करोड़ में बिके थे जी हाँ आपको बता दें कि यहाँ पर कलकी जिसका बजट है 650 करोड़ रूपये इस फ़िल्म के डिजिटल राइट्स 375 करोड़ में बिके थे पांचों भाषाओँ के वहीं इस फ़िल्म के सैटेलाइट राइट्स पांचों भाषाओं के 95 करोड़ में बिके थे.
अभी! अभी! सोनाक्षी सिन्हा के पति को हनी सिंह की खुली चेतावनी
और म्यूजिक राइट्स बिक चुके थे 25 करोड़ में यानि की कलकी फ़िल्म के मेकर्स ने इसके डिजिटल सैटेलाइट और म्यूजिक राइट्स बेचकर ही 495 करोड़ के साथ शानदार कमाई कर ली थी वहीं इस फ़िल्म के जो वर्ल्डवाइड थियेट्रिकल राइट्स थे वो बिके थे 385 करोड़ में यानी फ़िल्म के मेकर्स ने अपने सभी राइट्स बेचकर 880 करोड़ की रिकवरी फ़िल्म को रिलीज करने से पहले ही कर ली थी मतलब की फ़िल्म के मेकर्स तो फ़िल्म को रिलीज करने से पहले ही एक अच्छा खासा मुनाफ़ा ऑलरेडी कमा चुके थे ल.
किन जब कल ये फ़िल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई लोगो के तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिला ये भी कन्फर्म हो गया की अभी तो इस फ़िल्म के जो प्रोड्यूसर हैं ना वो बोरा भर भर के पैसे छापने वाले हैं क्योंकि ये मूवी एक ऐसी फ़िल्म साबित होगी जो कि प्रभास के कैरिअर कीबाहुबली 2 के बाद बिगेस्ट ब्लॉकबस्टर का नाम करे जी हाँ अगर यहाँ पर बात की जाए कलकी फ़िल्म के दो दिनों के टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में.
तो सबसे पहले बात कर लेते है फ़िल्म के हिंदी कलेक्शन की उसके बाद बात करेंगे इस फ़िल्म के पांचों भाषाओं के वर्ल्डवाइड टोटल कलेक्शन के बारे में तो आपको बता दें कि कलकी फ़िल्म ने अपने पहले दिन ऑल इंडिया नेट कलेक्शन 24 करोड़ 50 लाख रूपये का किया और ये मूवी इस साल की हिंदी मार्केट में सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फ़िल्म बन गई क्योंकि अभी तक 2024 के 6 महीने निकल चुके है ऑलमोस्ट सात महीने और अब तक बॉलीवुड की सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड ऋतिक रोशन की फ़िल्म फाइटर के नाम था.
Kalki Box Office Collection Day 1
लेकिन फाइटर से ज्यादा कमाई करके कलकी ने हिंदी मार्केट में सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया अब पहले दिन तो फ़िल्म को 24 करोड़ 50 लाख रूपये की ओपनिंग मिली और फ़िल्म को अच्छे रिव्यूज मिले जिसके चलते फ़िल्म के सेकंड डे के कलेक्शन में ड्रॉप नहीं आया क्योकि जैसे की मैंने आपको बताया फ़िल्म गुरुवार रिलीज हुई थी और आज शुक्रवार है जिसके चलते फ़िल्म के कलेक्शन आज थोड़े नीचे जाने थे लेकिन फ़िल्म ने उतनी ज्यादा भी ड्रॉप नहीं दिखाई.
और फ़िल्म को जो आज हिंदी मार्केट में ऑक्यूपेंसी मिली है वो कल के मुकाबले सिर्फ पांच 6% कम है मॉर्निंग वाले शोज में हालांकि आफ्टरनून बुकिंग तो ऑलरेडी धमाकेदार रही थी तो जो रिपोर्ट अभी तक आई है उसके मुताबिक कलकी फ़िल्म अपने सेकंड इन्डिया नेट कलेक्शन हिंदी मार्केट से 22 करोड़ 50 लाख रूपये का कर रही है इसी के साथ कलकी फ़िल्म का शुरुआती दो दिनों के अंदर हिंदी नेट कलेक्शन 47 करोड़ का हो रहा है तो हिंदी ग्रॉस कलेक्शन 55 करोड़ 90 लाख रूपये.
आपको बता दें यहाँ पर कल सैटरडे है और परसों संडे है तो आने वाले दो दिनों में इस फ़िल्म का जो हिंदी मार्केट का कलेक्शन है वो पहले दिन से भी ज्यादा आने वाला है जी हाँ आपको बता दें कि फ़िल्म के हिंदी थियेट्रिकल राइट्स है सिर्फ 85 करोड़ में बिके और फ़िल्म को हिंदी मार्केट में हिट होने के लिए मिनिमम इंडिया नेट कलेक्शन हिंदी से 120 करोड़ का करना होगा और मुझे ऐसा लगता है कि सैटरडे और संडे इस फ़िल्म के जो हिंदी कलेक्शन है ना वो 30 से 35 करोड़ रूपये डेली आने वाले हैं.
ससुराल पहुची सोनाक्षी सिन्हा को मनीषा कोएराला ने दिया इतना बड़ा तोहफ़ा
यानी की ये फ़िल्म सिर्फ चार दिनों के अंदर ही हिंदी मार्केट में हिट और सुपरहिट का टैग हासिल कर लेगी और आने वाले लंबे समय में ये फ़िल्म हिंदी में ही ब्लॉकबस्टर हो जाएगी क्योकि कहीं ना कहीं उम्मीद है की कलकी फ़िल्म का हिंदी लाइफटाइम ऑफिस कलेक्शन 450 करोड़ रूपये तक जा सकता है लेकिन इतना तो कन्फर्म है की ये फ़िल्म हिंदी मार्केट में सुपर डुपर हिट 100% होगी लेकिन अगर बात करें इस फ़िल्म के पांचों भाषाओँ के कलेक्शन के बारे में.
तो यहाँ पर कलकी फ़िल्म ने अपने पहले दिन हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ पांचों भाषाओं से मिलाकर ऑल इंडिया नेट कलेक्शन 118 करोड़ 70 लाख रूपये का किया जी हाँ ये फ़िल्म पहले दिन ऑल इंडिया नेट कलेक्शन 118 करोड़ रूपये से ज्यादा का कर गई और इसी के साथ प्रभास ने अपने नाम सबसे बड़ा रिकॉर्ड किया क्योंकि इससे पहले प्रभास की बाहुबली 2, सलार और साथ ही साथ साहो ने भी पहले दिन ऑल इंडिया कलेक्शन 100 करोड़ रूपये से ज्यादा का किया था.
और कलकी फ़िल्म भी आल इंडिया कलेक्शन पहले दिन 100 करोड़ रूपये से ज्यादा करने में कामयाब रही और प्रभास इंडियन सिनेमा के पहले ऐसे हीरो हैं जिनकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग सिर्फ इंडिया में ही 100 करोड़ रुपए से ज्यादा के लिए तो प्रभास को इसके लिए तो बधाई बनती है और ये भी साबित हो जाता है की प्रभास कितने बड़े सुपर स्टार हैं लेकिन अब बात करे कलकी उनके सेकंड डे के कलेक्शन की तो जैसे की मैंने आपको बताया फ़िल्म के सेकंड डे फ्राइडे है.
जिसके चलते फ़िल्म की ऑक्यूपेंसी हिंदी में डाउन हुई साथ ही साथ तेलुगु में भी थोड़ी डाउन हो चुकी है लेकिन फ़िल्म को केरला में पहले दिन जहाँ कम ओपनिंग मिली थी लेकिन दूसरे दिन इस फ़िल्म की ओपनिंग कहीं ना कहीं केरला मार्केट में पहले दिन से बेहतर है साथ ही साथ फ़िल्म को अच्छे रिव्यूज मिले जिसके चलते तमिलनाडु में भी फ़िल्म की ओपनिंग थोड़ी धीमी रही थी लेकिन दूसरे दिन फ़िल्म की ओक्यूपेंसी तमिलनाडु में भी काफी ज्यादा बढ़िया है तो जो रिपोर्ट अभी तक आई है.
देवोलीना भट्टाचार्जी ने बिग बॉस ओटीटी 3 के लिए अरमान मलिक, पायल मलिक और कृतिका मलिक की आलोचना की
उसके मुताबिक कलकी फ़िल्म आपने सेकंड ऑल इंडिया नेट कलेक्शन पांचों भाषाओं से 85 करोड़ रूपये का कर रही है और इसी के साथ कलकी का शुरुआती दो दिनों के अंदर ऑल इंडिया नेट कलेक्शन 203 करोड़ 70 लाख रूपये का हो रहा है जी हाँ इंडिया नेट कलेक्शन ही ये फ़िल्म दो दिनों में 200 करोड़ रूपये से ज्यादा का कर रही है बात करें ग्रॉस कलेक्शन और वर्ल्डवाइड कलेक्शन की तो यहाँ पर कलकी फ़िल्म का दो दिनों में जो ऑल इंडिया ग्रोथ कलेक्शन है वो 242 करोड़ 40 लाख रूपये का हो रहा है.
वही फ़िल्म का दो दिनों का जो ओवरसीज़ ग्रोस कलेक्शन है यानी की विदेशी कमाई वो 92 करोड़ 10 लाख रूपये की हो रही है यानी प्रभास की कलकी का दो दिनों का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है वो 334 करोड़ 50 लाख रूपये हो रहा है जी हाँ कलकी फ़िल्म दो दिनों में दुनिया भर से 334 करोड़ 50 लाख रूपये की शानदार कमाई कर रही है अब कल सैटर डे यानी की हाँफ हॉलीडे है परसों सन्डे यानी की फुल हॉलीडे है तो पूरी पूरी उम्मीद है कि आने वाले दो दिनों के अंदर यानी की फ़िल्म के शुरुआती चार दिनों में इसका जो वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है.
गृह प्रवेश पर दुल्हन सोनाक्षी सिन्हा को मिला ये आलीशान तोहफ़ा
वो 550 से 600 करोड़ की रेंज में जायेगा तो कलकी फ़िल्म सभी भाषाओं में ब्लॉकबस्टर होती हुई नजर आ रही है अब देखते हैं कि इस फ़िल्म का जो लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है वो आखिर कितना जाता है वैसे मुझे पूरी उम्मीद है कि फ़िल्म 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करेगी लेकिन आपको क्या लगता है कलकी फ़िल्म का लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना होगा कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.