बिग बॉस ओटीटी थ्री में आपको पहले भी अरमान मलिक और विशाल पाण्डे के बीच लड़ाई देखने को मिली है दोनों के बीच कई बार अनबन होती है अलग अलग मुद्दों को लेकर हालांकि इस बार विशाल का अरमान की दूसरी पत्नी कृतिका को लेकर एक ऐसा स्टेटमेंट आया है जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे इतना ही नहीं विशाल को उनके उस स्टेटमेंट को लेकर ट्रोल भी किया जा रहा है.
शादी से अलग बेटी सोनाक्षी ने रीना रॉय- शत्रुघ्न सिन्हा के रिश्ते पर लगाई मुहर
दरअसल अरमान और विशाल की हाल ही में लड़ाई हो जाती है और दोनों के बीच बनती भी नहीं है तो इस बात को लेकर विशाल लेटेस्ट एपिसोड में बोलते दिखाई दिए की अरमान भाई चुगली वाली आंटी की तरह है मैं सिर्फ कृतिका भाभी के लिए वहाँ बैठता हूँ मुझे वो अच्छी लगती है वहीं अरमान और विशाल की लड़ाई की बात करें.
क्या प्रेग्नेंट हैं शूरा खान? 56 की उम्र में फिर से पापा बनेंगे अरबाज़ खान
तो विशाल ने दरअसल अरमार का फ़ोन छिपा दिया था दोनों के बीच इस बात को लेकर बहस हो जाती है और फिर बाद में ये बहस और गंभीर हो जाती हैं अरमान फिर विशाल पर आरोप लगाती है की वो सिर्फ दूसरों का काम कॉपी करते हैं और खुद कुछ नया क्रिएट नहीं करते उनके कंटेंट में कुछ नया नहीं होता है.
अरमान की इस बात को सुनकर विशाल काफी गुस्सा हो जाता है और वो कहते है की एक बार दुबारा मेरी कंटेंट पर बोल के देखना तुझे बताता हूँ फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
कैंसर से तड़पती हिना ख़ान ने आधी रात उठाया ये दर्दभरा कदम