27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी प्रभास की फ़िल्म कलकी और कलकी फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर क्या ही इतिहास रच रखा है बॉक्स ऑफिस पर क्या ही शानदार कमाई कर रही है फ़िल्म ने सिनेमाघरों में 8 दिन पूरे कंप्लीट कर लिए हैं फ़िल्म को रिलीज हुई आज सिनेमाघरों में नौवां दिन चल रहा है लेकिन आज नौवें दिन भी ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं कमाल कर रही है.
कैंसर से तड़पती हिना ख़ान ने आधी रात उठाया ये दर्दभरा कदम
तो फिलहाल आज हम बात करेंगे कलकी फ़िल्म अपने पहले आठ दिनों में इंडिया के अंदर टोटल कितनी कमाई करने में कामयाब रही वहीं फ़िल्म का पूरे वर्ल्ड में टोटल कितना कलेक्शन हो चुका है इंडिया के अंदर सभी भाषाओं की बात करेंगे तमिल तेलुगु हिंदी कनाडा मलयालम की तरह जितना अभी तक कर चुकी है और वही बात करेंगे आज अपने नौवें दिन ये फ़िल्म कितनी कमाई करने वाली है फ़िल्म का जो नौ दिनों का टोटल वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है वो कितना हो जाएगा.
सोनाक्षी की शादी के 9 दिन बाद पिता शत्रुघ्न के डर से लौट आये बेटे लव-कुश?
तो कलकी एक तेलुगू लैंग्वेज की मूवी थी जिसको इंडिया के अंदर पांच भाषाओं में रिलीज किया गया था तमिल तेलुगु हिंदी कनाडा और मलयालम में और ये एपिक साइन्स फ़िक्शन-वैन बड़ी ऐक्शन फ़िल्म थी जिसका बजट था 600 करोड़ रूपये का फ़िल्म को डायरेक्ट किया था नाग अश्विन ने और फ़िल्म में हम एक बड़ी स्टारकास्ट देखने को मिली थी प्रभास के साथ अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दीपिका पादुकोण और दिशा पटानी और ब्रह्मानंदम हम किरदारों में थे जब ये फ़िल्म रिलीज हुई थी सिनेमाघरों में.
तो अपने पहले दिन यानी की ओपनिंग डे पर फ़िल्म ने 98 करोड़ रूपये का नेट कलेक्शन किया था सभी भाषाओं में तमिल तेलुगु हिंदी कनाडा और मलयालम में तो वही फ़िल्म की जो वर्ल्ड वाइड कमाई थी पहले दिन की वो 191 करोड़ 50 लाख रूपये की थी दूसरे दिन फ़िल्म ने कमाए 65 करोड़ रूपये और तीसरे दिन फ़िल्म का कलेक्शन था 72 करोड़ 70 लाख रूपये और चौथे दिन यानी की अपने पहले सन्डे को वीकेंड के आखिरी दिन में फ़िल्म ने कमाए 90 करोड़ 65 लाख रूपये.
तो इस तरह से चार दिनों में फ़िल्म ने 324 करोड़ 15 लाख रूपये कर लिए थे तो वहीं फ़िल्म का जो वर्ल्डवाइड ग्रोस कलेक्शन था वो 555 करोड़ रूपये हो गया था उसके बाद पांचवे दिन वीकेंड से बाहर निकलने के बाद यानी की मंडे को फ़िल्म की कमाई थी 37 करोड़ 30 लाख रूपये छठवें दिन फ़िल्म ने कमाए 30 करोड़ 30 लाख रूपये और सातवें दिन फ़िल्म का कलेक्शन था 24 करोड़ 25 लाख रूपये तो अपने पहले सात दिनों में ही 416 करोड़ रूपये इंडिया से नेटकर चुकी थी.
रीना रॉय की बायोलॉजिकल माँ बनाने पर सोनाक्षी सिन्हा का फूटा ग़ुस्सा
क्योंकि सातवें दिन जो फ़िल्म का कलेक्शन था तेलुगु भाषा में वो 9 करोड़ 25 लाख रूपये का था हिंदी भाषा में फ़िल्म ने 12 करोड़ रूपये की कमाई की थी तमिल भाषा में फ़िल्म ने 1 करोड़ 25 लाख रूपये कमाए थे मलयालम भाषा में फ़िल्म ने 1 करोड़ 20 लाख रूपये की कमाई की थी और कन्नड़ लैंग्वेज में फ़िल्म नहीं कमाई थी 30 लाख रूपये तो इस तरह से सातवें दिन का जो कलेक्शन था वो 24 करोड़ 25 लाख रूपये का था.
सभी भाषाओं में तो फ़िल्म ने पहले सात दिनों में 416 करोड़ रूपये पूरे इंडिया से नेट कमा लिए थी तेलुगु भाषा में फ़िल्म का कलेक्शन हो गया था सात दिनों का 216 करोड़ 75 लाख रूपये हिंदी भाषा में फ़िल्म ने कमा लिए थी 155 करोड़ 15 लाख रूपये और बाकी तमिल कन्नड़ और मलयालम में सात दिनों का जो कलेक्शन था वो 43 करोड़ 85 लाख रूपये था तो इस तरह से पूरे इंडिया का जो टोटल नेट कलेक्शन था सात दिनों का.
वो 416 करोड़ रूपये था वहीं फ़िल्म का जो इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन हुआ था वो 510 करोड़ रूपये का हुआ था ओवरसीज़ से फ़िल्म ने कमा लिए थे 240 करोड़ रूपये और कुल मिलाकर फ़िल्म की जो पूरे वर्ल्ड में टोटल कमाई थी वर्ल्डवाइड ग्रॉस वो 750 करोड़ रूपये थी अपने पहले सात दिनों में अब आठवें दिन ये फ़िल्म बहुत शानदार कमाई करने में कामयाब रही जैसा कि मैंने आपसे कहा था की 24 से 25 करोड़ रूपये ये फ़िल्म आज भी कमाएगी.
तो फ़िल्म ने 24 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया अपने आठवें दिन यानी की अपने दूसरे गुरुवार को तो यहाँ पे बहुत शानदार कलेक्शन निकल कर सामने आया जिस वजह से अब ये फ़िल्म बहुत आगे तक जाएगी क्योंकि फ़िल्म के कलेक्शन में हमें ज्यादा गिरावट देखने को नहीं मिल रही है क्योंकि सातवें दिन का कलेक्शन 24 करोड़ 25 लाख रूपये का था आठवें दिन भी फ़िल्म ने लगभग 24 करोड़ रूपये की कमाई की.
चले गये हिना ख़ान के लंबे बाल, ब्रेस्ट कैंसर स्टेज 3 से हुई ये दशा
तो फ़िल्म का जो आठ दिनों का टोटल कलेक्शन है वो 441 करोड़ रूपये इंडिया से हो चुका है तो वहीं फ़िल्म पूरे वर्ल्ड में लगभग 790 करोड़ रूपये के आसपास पहुँच रही है और आज फ़िल्म का नौवां दिन है कम से कम 22 से 23 करोड़ रूपये फ़िल्म आज भी करेगी तो फ़िल्म की जो टोटल कमाई है वो 448 करोड़ रूपये के आसपास हो गयी है 448 करोड़ इंडिया में इंडिया के अंदर सभी भाषाओं में तमिल तेलुगु हिंदी कनाडा और मलयालम में.
वही फ़िल्म की जो वर्ल्डवाइड ग्रॉस कमाई है वो लगभग 830 करोड़ रूपये के आंकड़े को पार कर लेगी जो कि एक काबिलेतारीफ कलेक्शन है और ऑफिशियली ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर फिलहाल सुपरहिट हो चुकी है लेकिन आपको कैसे लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
कैंसर से हिना ख़ान की बिगड़ी स्थिति पर माँ का रो- रोकर हुआ बुरा हाल