महानायक अमिताभ बच्चन के बारे में अगर बात की जाए तो ये सबको पता है की महानायक का अमिताभ बच्चन अपनी पोती अराध्या से कितना प्यार करते है कितना उन्हें दुलार करते हैं लेकिन हम बात आपको बताना चाहेंगे बच्चन फैमिली में रिफ्ट और अनबन की खबरों ने जब से ज़ोर पकड़ा है आराध्या को बच्चन परिवार के सदस्यों से दूर सिर्फ अपनी माता या फिर पिता के साथ स्पॉट किया गया है ये काफी समय से चल रहा है.
अभिषेक और ऐश्वर्या का हुआ डिवोर्स, खुद अभिषेक ने किया अनाउंस?
इस बीच अमिताभ बच्चन ने अपनी पोती के लिए दर्द छलकाते हुए ये बताया कि कैसे अपने काम में वो खुद को इतना व्यस्त रखने लगे हैं इस उम्र में भी वो अपनी पोती के साथ दादा पोती वाले बॉन्ड को स्ट्रॉन्ग करने के लिए नहीं गुजार पाते हैं ज्यादा समय जब तक वो घर आते हैं उनकी पोती सो रही होती है जब तक वो जाते हैं उससे पहले भी उनकी कोशिश हो रही होती है वीकेंड्स में ही वो अपनी पोती के साथ समय गुजार पाते थे.
बुरी खबर! अमिताभ की शादीशुदा बेटी श्वेता बच्चन पर टूटा मुसीबतों का पहाड़
और अब तो उनकी पोती ऐश्वर्या के साथ विदेश में है और वो बहुत कम ही बच्चन परिवार के साथ रह रही है वचन परिवार जब से अलग थलग रहने लगा है सबसे ज्यादा आराध्या की कमी अमिताभ जया को महसूस हो रही है दादा दादी के लिए पोते पोती कितना मायने रखते हैं ये शब्दों से नहीं बयां किया जा सकता है हम में से कोई ऐसा नहीं है जो दादा दादी के प्यार के लिए इस उम्र में ना तरसे खैर अमिताभ और आराध्या के बीच यही बॉन्ड थी.
अब दर्दभरी खबर ये है की अमिताभ के साथ ऐश्वर्या और आराध्या को तो पब्लिकली नहीं देखा गया तो पर्सनली भला क्या आप देखेंगे लंबा समय गुजर गया हैं बच्चन फैमिली के साथ ऐश्वर्या ने बॉन्ड की एक भी फोटो शेयर इसलिए नहीं की है क्योंकि वाकई में उनके रिश्ते में दरारों की खबरों को ज़ोर मिला है फ़िलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
मलाइका ने अर्जुन कपूर से भी छोटी उम्र के लड़के को बनाया New BF ने और Ex अर्जुन को दिया ये मैसेज