बच्चन बहू का दिखा बदला बदला अंदाज बिना मेकअप और चोटी बनाएं दिखीं ऐश्वर्या राय बीबी बेटी संग नजर आए जूनियर बच्चन तो लोग बोले प्लीज़ मत करो सेपरेशन, पिछले कई महीनों से बॉलीवुड की बच्चन फैमिली का नाम ना सिर्फ गॉसिप टाउन बल्कि मीडिया हेड लाइन्स में भी लगातार छाया हुआ है आखिर ऐसी चर्चा जो है की सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के जलसा में सबको कुछ ठीक नहीं है खबरें हैं कि बच्चन बहू ऐश्वर्या राय ने महीनों पहले ही अपना ससुराल छोड़ दिया था.
‘मेरी बेटी दाल रोटी खाती है’, ऐश्वर्या राय ने ऐसा क्यों कहा?
और फिलहाल वो अपने मायके में बेटी आराध्या संग रह रही है तो दूसरी तरफ अभिषेक का हाल ही में डिवोर्स की पोस्ट को लाइक करना अलग चर्चा का विषय बन गया था तो अब इन सबके बीच बिग बी की बहू और पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या की कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई है जिनमें मिसेज बच्चन का एकदम बदला बदला अंदाज देखने को मिला है आखिर इन पिक्चर्स में ऐश्वर्या राय बिना मेकअप और चोटी बनाए हुए जो नजर आ रही है.
कैंसर पीड़ित हिना खान ऊपर वाले से मांग रही हैं दुआ, घातक बीमारी से लड़ने में हौंसला नहीं हुआ कम
जी हाँ वैसे तो ऐश्वर्या राय की खूबसूरती के आगे सब कुछ फीका फीका ही दिखता है तो इन तस्वीरों में भी उनका सादगी भरी अंदाज देख फैन्स उन पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं खास बात तो ये है की इन तस्वीरों में ऐश्वर्या के साथ उनके हस्बैंड अभिषेक बच्चन भी नजर आ रहे जहाँ एक ओर हर जगह अभिषेक ऐश्वर्या के बीच अनबन की खबरें ज़ोर पकड़ रही है तो इन फोटोज में अभिषेक ऐश्वर्या का साथ दिखना हर किसी को खुश कर गया है.
![Aishwarya Rai's revenge style was seen, husband Abhishek Bachchan was also seen, people said - don't get divorced Aishwarya Rai's revenge style was seen, husband Abhishek Bachchan was also seen, people said - don't get divorced](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/07/Aishwarya-Rais-revenge-style-was-seen-husband-Abhishek-Bachchan-was-also-seen-people-said-dont-get-divorced-300x169.jpg)
हालांकि हम आपको ये बता दे की ये फोटोस लेटेस्ट नहीं बल्कि पुरानी है जो इस कपल के फैन्स ने सोशल मीडिया पर शेयर कर वायरल की हैं इन तस्वीरों में इस जोड़ी के साथ इनकी इकलौती बेटी थी और बच्चन की पोती आराध्या बच्चन भी दिख रही है हालांकि आराध्या इसमें काफी छोटी नजर आ रही है ऐसे में ज़ाहिर है की ये थ्रोबैक पिक्चर्स है अब भले ही ये तस्वीरें पुरानी हैं.
अनंत-राधिका की शादी में किम कार्दशियन को देखकर सलमान खान की प्रतिक्रिया
लेकिन फैन्स कर्नल अभिषेक ऐश्वर्या को साथ देखकर जरूर खुश हो गया ऐसे में वो इन पिक्चर्स पर कॉमेन्ट कर इस कपल से तलाक न लेने की रिक्वेस्ट भी कर रहे हैं एक फैन ने लिखा आप दोनों अच्छे कपल है प्लीज़ जोड़ी मत तोड़िये एक यूज़र ने कहा साथ में अच्छे दिखते हो आप अलग मत होना तो एक और का कमेन्ट आया आप दोनों अपने बीच के इशूज को सॉल्व कर लो ना.
इस तरह से और भी कई लोग कॉमेंट्स के जरिए ऐश्वर्या और अभिषेक से सेपरेट ना होने की गुजारिश करते दिखे आपको बता दें कि तलाक की अफवाहों के बीच ही हाल ही में अभिषेक को पब्लिकली स्पॉट किया गया था जूनियर बच्चन मुंबई में एक फुटबॉल मैच के दौरान दिखाई दिए थे अभिषेक को अकेला देख भी लोगों ने तमाम तरह के सवाल खड़े किए थे लोग ये जानना चाह रहे थे कि ऐश्वर्या और आराध्या उनके साथ क्यों नहीं है.
कैंसर पीड़ित हिना खान ऊपर वाले से मांग रही हैं दुआ, घातक बीमारी से लड़ने में हौंसला नहीं हुआ कम
गौरतलब है कि अभिषेक और ऐश को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है की ये जोड़ी पिछले कुछ समय से अलग रह रही है और इतना ही नहीं इन दोनों का रिश्ता टूटने की कगार पर पहुँच गया है इन खबरों को और हवा तब मिल जाती है जब किसी भी इवेंट पर ये ऐश या तो अकेले स्पॉट होती है या अपनी बेटी आराध्या के साथ नजर आती हैं अभी हाल ही में अंबानी की शादी में जहाँ बच्चन परिवार एक साथ पहुंचा था.
तो इस दौरान बहू ऐश बेटी आराध्या संग नज़र आएगी और इसके कुछ दिनों के बाद ही अभिषेक ने एक तलाक वाली पोस्ट को लाइक कर दिया जिसके बाद से ही कई सारे विवाद होने लगे थे फ़िलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
जया बच्चन ने दी अमिताभ- रेखा को साथ आने की सहमती