ऋषि कपूर की परछाईं है नन्ही राहा एकदम दादा जैसा है पोती का चेहरा पिता की बर्थ ऐनिवर्सरी पर राहा को रिद्धिमा ने कहा मिनी ऋषि तो अपने जज्बात ज़ाहिर कर इमोशनल हुईं बीवी नीतू, गुजरे जमाने में बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय के नाम से मशहूर रहे दिग्गज ऐक्टर ऋषि कपूर की आज बर्थ ऐनिवर्सरी है अगर आज ऋषि इस दुनिया में मौजूद होते तो अपना 72वां जन्मदिन मना रहे होते लेकिन किस्मत को शायद ये मंजूर ही नहीं था तभी तो अपने इकलौते बेटे की बारात के सपने जो उन्होंने बरसों पहले संजोए थे.
यह भी पढ़ें: हिना खान ने ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के बीच शेयर की नई लाइफ अपडेट, ‘कुछ दिन अच्छे होते हैं..’
ना वो उसमें शामिल हो पाए और ना ही अपने बेटे की पहली संतान यानी की पोती राहा कपूर का जन्म देख पाए कपूर परिवार को इस बात का अफसोस हर रोज़ होता है तो आज जब ऋषि कपूर की बर्थ एनिवर्सरी है तो ये तो कॉल ज्यादा बढ़ गया है तभी तो ऋषि की लाडली और बड़ी बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी ने अपने दिवंगत पिता को भावुक होकर याद भी किया साथ ही अपनी भतीजी राहा को मिनी ऋषि भी बताया है दरअसल पिता की बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर रिद्धिमा ने अपने इमोशन्स को सोशल मीडिया के जरिए ज़ाहिर किया है .
यह भी पढ़ें: 34 की दुल्हन-25 का दूल्हा…9 साल छोटे करोड़पति बिजनेसमैन संग शादी करेगी हसीना
रिद्धिमा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल के स्टोरी सेक्शन से एक फोटो स्टोरी पोस्ट की हैं जिसमें उनके पिता और बेटी समायरा साहनी नजर आ रहे हैं ये तस्वीर काफी पुरानी है क्योंकि इसमें रिद्धिमा की इकलौती बेटी बेहद छोटी दिख रही है तो इस फोटो को शेयर कर रिद्धिमा ने कैप्शन में लिखा हैप्पी बर्थडे पापा काश आज आप यहाँ होते और अपना जन्मदिन अपनी दोनों ग्रैंड डॉटर्स के साथ मना रहे होते आपकी बंदरी सैम अब बड़ी हो गई है और बेबी राहा सबसे क्यूट है वो आपका मिनी वर्जन है.
मैं हमेशा वो याद है संजोकर रखूंगी पापा जो हमने एक साथ मिलकर बनाई आपके लिए हमारा प्यार दिन ब दिन बढ़ता है रिद्धिमा अपने पिता को याद कर भावुक हुई तो ऋषि को याद कर नीतू कपूर भी अपने इमोशन्स पर कंट्रोल नहीं रख पाई नीतू ने ऋषि की तस्वीर अपने स्टोरी सेक्शन से शेयर कर जहाँ पहले उन्हें बर्थ डे विश किया तो एक फैमिली पिक्चर शेयर कर उन्हें याद भी किया आपको बता दें कि ऋषि कपूर को दुनिया से गए हुए 4 साल हो गए साल 2020 में ऋषि कपूर का 2 साल तक यूकेमिया कैंसर से लड़ने के बाद निधन हो गया था.
यह भी पढ़ें: श्रद्धा कपूर ने आधी रात किया ऐसा पोस्ट, फैंस के बीच मची खलबली
4 सितंबर 1952 को जन्मे ऋषि कपूर ने बॉलीवुड में कई ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म्स दी है ऐक्टर आज भले ही इस दुनिया में नहीं है लेकिन फैन्स और फैमिली के दिलों में वो आज भी मौजूद है तो ऋषि के जाने से उनके परिवार को भी उनकी कमी खूब खलती है ना तो ऋषि अपने इकलौते बेटे रणवीर की आलिया के साथ शादी देख पाए थे और ना ही पोती राहा को खिलाने की खुशी उन्हें नसीब हुई हालांकि ऋषि की पोती का चेहरा हूबहू उनसे ही मिलता है.
राहा कपूर की नीली ऑंखें और गोल मटोल गाल अपने दादा से ही मिले है 2023 के क्रिसमस के मौके पर जब राहा की पहले जो लोग दुनिया के सामने आयी थी तब सोशल मीडिया पर यही बातें कही गई थी की कपूर खानदान की नन्ही परी राहा अपने दादा ऋषि कपूर पर गयी है फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
यह भी पढ़ें: इस नेता ने कंगना रनौत पर दिया बेहद शर्मनाक आपत्तिजनक बयान