बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी पर हाल ही में कुछ महिलाओं का गुस्सा फूटा इतना ही नहीं उन महिलाओं ने तृप्ति के चेहरे तक को काला कर दिया दरअसल तृप्ति डिमरी हाल ही में जयपुर एफआईसीसीआई एफएलओ फेड्रेशन ऑफ इंडियन चेंबर्स ऑफ फार्मा ऐंड इंडस्ट्री लेडीज ऑगनाइज़ेशन महिलाओं द्वारा आयोजित एक इवेंट में हिस्सा लेना था इसके लिए उन्होंने मोटी रकम भी वसूली थी.
यह भी पढ़ें: वेंटिलेटर पर बेहाल गोविन्दा की हालत पर भाई ने तोड़ी चुप्पी
लेकिन फिर भी वहाँ नहीं पहुंची ऐसे में इवेंट में ना पहुंचने से ओर्गेनाइजेशन का गुस्सा फूट पड़ा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो में एक महिला तृप्ति डिमरी का मुँह काला करने की बात कर रही है महिला ने स्टेज पर लगे एक्ट्रेस के पोस्टर पर कालिख पोती और कहा की मुँह काला करो इसका वो महिला आगे कहती हैं कोई इसकी मूवी नहीं देखेगा.
यह भी पढ़ें: आईसीयू में तड़पते गोविन्दा पर टूटा एक और दुखों का पहाड़, मुंबई पुलिस ने बरसाया क़हर
ये लोग वादा करके फिर आते नहीं है कौन सी बड़ी सेलिब्रिटी बनी है ये कोई इसका नाम भी नहीं जाता है हम तो आये थे देखने की कौन है ये, अभी कोई जानता भी नहीं तब भी इनके इतने नखरे है ये सेलिब्रिटी कहलाने के लायक नहीं है रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस ने इवेंट के लिए ₹5,50,000 लिए थे मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस ने मनीष मल्होत्रा के फैशन शो के लिए जयपुर का इवेंट स्किप कर दिया था.
जिससे काफी लोग उनसे नाराज हो गए मामला बढ़ने के बाद तृप्ति तिवारी की टीम की तरफ से जारी किये गये बयान में कहा गया अपनी फिल्म विक्की विद्या का वो वाला विडियो के लिए चल रहे प्रमोशन के दौरान तृप्ति ने अपने प्रोमोशनल कमिटमेंट और अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट्स और जिम्मेदारियों को पूरी तरह से निभाया है उन्होंने फ़िल्म से संबंधित सभी तय प्रोग्राम और सेशन में हिस्सा लिया.
यह भी पढ़ें: अभी! अभी! गोविन्दा के इलाज पर डॉक्टर का भयंकर दावा
इस बयान में आगे कहा गया ऊपर लिखे प्रमोशन कमिटमेंट के अलावा तृप्ति ने किसी भी पर्सनल अपीयरेंस या इवेंट में हिस्सा नहीं लिया या हिस्सा लेने के लिए कमिटमेंट नहीं किया ये बताना जरूरी है कि इन ऐक्टिविटीज़ में तृप्ति की भागीदारी के लिए कोई एक्स्ट्रा पेमेंट या फीस नहीं ली गई है फिलहाल इस घटना पर आपको क्या कहना है हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.