स्क्रिप्ट राइटर और फिल्म मेकर सलीम खान ने एक बार बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन के जीवन के बुरे दौर के बारे में बात की थी उन्होंने कहा कि मैं मनोचिकित्सक नहीं हूँ इसीलिए मैं ये नहीं बता सकता कि अमिताभ के साथ क्या गलत हुआ मैं इस समय उनके बहुत करीब नहीं हूँ एक समय था मैंने उनके साथ 14, 15 फ़िल्में की हैं कई बार ऐसा होता है कि व्यक्ति जीतने का इतना आदी हो जाता है कि जब वो हारता है.
यह भी पढ़ें: वेंटिलेटर पर बेहाल गोविन्दा की हालत पर भाई ने तोड़ी चुप्पी
तो उसे सदमा लगता है शेयर किये गए वीडियो में उन्होंने अमिताभ के कैरिअर में आई असफलताओं के बारे में बात की है सलीम खान ने आगे कहा मैं आपको एक उदाहरण देता हूँ अगर श्रीलंका क्रिकेट मैच जीतती है तो ये हैरानी की बात है की वो जीती अगर वेस्ट इंडीज मैच हार जाती है तो यह हैरानी की बात है अमिताभ बच्चन जीतने के इतनी आदी हो गयी थी की एक छोटी सी असफलता भी उन पर गहरा प्रभाव डालती थी.
और वो अपनी असफलताओं को बहुत गलत नजरिये से देखते थे ये वायरल विडिओ 80 या 90 के दशक की शुरुआत का लग रहा है जब बिग बी मुश्किलों में घिरे हुए थे 1980 के दशक में मनोरंजन के क्षेत्र में तकनीकी उन्नति के रूप में वीसीआर ने भारत में अपनी जगह बनाई जिससे हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में संकट पैदा हो गया इस लहर ने बिग बी के स्टारडम को भी प्रभावित किया.
यह भी पढ़ें: महाभारत की द्रौपदी रूपा गांगुली गिरफ्तार! जाने बच्चे की मौत से जुड़े मामले में क्या है सच्चाई?
फिर 1980 के दशक के बीच में बिग बी बफर्स घोटाले में फंस गए जिसमें तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गाँधी समेत भारत और स्वीडिश सरकार के कई अन्य सदस्य भी शामिल थे फिलहाल आपको ये जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.