समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन सदन में दिए अपने बयानों की वजह से चर्चाओं में छाई हुई है सोशल मीडिया पर उनके गुस्से को लेकर हर तरफ चर्चा है बताते चलें इसी के साथ उन्हें बहुत गुस्सा आता है वो पेपराजी को रोकती है और फोटो खींचने से मना करती है और उनमें गुस्सा आते हुए उनका वीडियो भी कई बार सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है लेकिन बताते चले की इसी के साथ किसी को लेकर जजमेंटल नहीं हो रहा है और न ही ये जया बच्चन की पर्सनल चॉइस है उन्हें फोटो क्लिक करवाना पसंद ही नहीं है.
यह भी पढ़ें: प्रिंस नरूला के घर में गूंजी किलकारी, पत्नी युविका ने दिया नन्हीं परी को जन्म
वहीं दूसरी तरफ जया बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो करण जौहर के शो कॉफी विद करण में श्वेता बच्चन अपने भाई के साथ पहुंची थी और इस दौरान करण ने जया बच्चन के पुराने वीडियो के बारे में पूछा जिसमें की वो पेपराजी को फटकार लगा रही है इस पर अभिषेक कहते है की मैं जब भी अपनी फैमिली के साथ बाहर निकलता हूँ तो भगवान से प्रार्थना करता हूँ कि कोई पेपराजी आसपास न हो.
यह भी पढ़ें: अमिताभ ने उठाया बड़ा कदम, बच्चन परिवार की बदनामी से बौखला गए अमिताभ
वहीं श्वेता अपनी माँ जया का बचाव करते हुए कहती हैं कि जया बच्चन को फोटो क्लिक करवाना बिल्कुल भी नहीं पसंद है श्वेता ने आगे ये भी कहा कि जया क्लस्ट्रोफोबिक से पीड़ित हैं जब उनके आसपास बहुत सारे लोग होते हैं तो उन्हें बहुत घुटन महसूस होती है उन्हें ये भी पसंद नहीं है कि लोग उनसे बिना पूछे उनकी तस्वीर क्लिक करें आगे वो कहती है की माँ को सेल्फी लेना तक नहीं पसंद है.
हंसते हुए श्वेता कहती हैं कि माँ का मानना है की सेल्फी उनकी अच्छी नहीं आती है दरअसल क्लस्ट्रोफोबिक की बिमारी में घुटन और असहजता महसूस होती है इसके मरीज अक्सर भीड़ भाड़ वाली जगह से भागना ही ज्यादा पसंद करते हैं सीबीटी एक्स्पोज़र थेरपी दवाओं और सव सहायता तकनीकों की मदद से इस बिमारी को कंट्रोल में किया जा सकता है इसी के साथ यह बेहद आम सी बिमारी है.
यह भी पढ़ें: दुःखद : होटल के बालकनी से गिरकर 31 वर्षीय कलाकार का हुआ निधन
उदाहरण के तौर पर अगर हम समझाए तो अगर कोई इंसान भरा हुआ थिएटर या लिफ्ट में नहीं जा सकता तो उसे वो क्लस्ट्रोफोबिक का शिकार हो सकता है अगर कोई व्यक्ति भीड़ बाहर देखकर परेशान हो जाता है तो उसे क्लॉस्ट्रोफोबिक हो सकता है फ़िलहाल इस खबर पर आपकी क्या राय हैं आप हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.