अजय देवगन की सिंघम अगेन और कार्तिक आर्यन की भूलभुलैया 3 की कमाई जितनी तेजी से ऊपर गई उतनी ही तेजी से नीचे भी आती दिख रही है 6 दिनों बाद दोनों ही फिल्मों की कमाई में भारी गिरावट आई दोनों ही फिल्मों ने छठवें दिन अभी तक की सबसे कम कमाई की भूलभुलैया 3 की बात करें तो इसकी कमाई में पांचवें दिन की तुलना में 22% की गिरावट आई छठवें दिन इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 10.5 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया.
यह भी पढ़ें: मां के निधन के तुरंत बाद बेटे ने उठाया निधन के राज़ से पर्दा
जिसके बाद फ़िल्म का कुल कलेक्शन 148.5 करोड़ रूपये का हो गया उधर सिंघम अगेन की बात करें तो इसमें भी 10.2 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया है हालांकि इसका 6 दिनों का कलेक्शन भूलभुलैया 3 से ज्यादा है इसने छे दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 164 करोड़ रूपये कमा लिए है इन्हें दिन के हिसाब से अगर आंकड़ों में लाये तो भूलभुलैया 3 ने पहले दिन 35.5 करोड़ रूपये, दूसरे दिन 37 करोड़ रूपये, तीसरे दिन 5 करोड़ रूपये, चौथे दिन 18 करोड़ रूपये कमाए.
यह भी पढ़ें: पत्नी के निधन से बिखर गए मिथुन पहुंचे अस्पताल
वहीं पांचवे दिन 13 करोड़ रूपये, छठवें दिन 10.5 करोड़ रूपये यानी की कुल 148.5 करोड़ रूपये कमाए वहीं सिंघम अगेन ने पहले दिन 43.5 करोड़ रूपये, दूसरे दिन 42.5 करोड़ रूपये, तीसरे दिन 35.75 करोड़ रूपये, चौथे दिन 18 करोड़ रूपये, पांचवे दिन 13.5 करोड़ रूपये, छठवें दिन 10.2 करोड़ रूपये यानी की कुल 164 करोड़ रूपये कमाए दोनों ही बड़ी फ़िल्में है दोनों एक ही दिन पर रिलीज हुई है ऐसे में दोनों ही फिल्मों को कुछ ना कुछ नुकसान तो हुआ.
मगर बावजूद इसके दोनों फ़िल्में अभी तक ओवरऑल अच्छा परफॉर्म कर रही है अब उम्मीद है की इस वीकेंड दोनों फिल्मों की कमाई का आंकड़ा फिर तेजी से ऊपर जाएगा ओवरसीज़ मार्केट में भी दोनों फ़िल्में अच्छा बिज़नेस कर रही है दोनों की कमाई वर्ल्डवाइड 200 करोड़ रूपये की से ऊपर पहुँच चुकी है वैसे ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब दो इतनी बड़ी फिल्मों का क्रैश हुआ हो इससे पहले भी कई बड़े बजट और बड़ी फिल्मों का क्लैश हुआ है .
यह भी पढ़ें: एक्स पत्नि के निधन से बुरी तरह टूट गये मिथुन चक्रवर्ती
उम्मीद से हटकर इन दोनों फिल्मों ने अपने अपने लेवल पर बढ़िया कलेक्शन भी किया है जैसे सनी देओल की गदर 2 का क्लैश हुआ था अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फ़िल्म ओएमजी टू से, दोनों ही पिक्चरों ने बढ़िया कमाई भी की थी फिर शाहरुख खान की फ़िल्म डंकी का क्लैश हुआ था प्रभास की मास फ़िल्म सलार से इस क्लैश में भी दोनों फिल्मों ने अच्छा परफॉर्म किया था ऐसे सिंघम अगेन और क्लैश के रिलीज से पहले मेकर्स इस बात को लेकर चिंता में थे.
की उनकी फ़िल्म पर क्लैश का बुरा असर ना पड़े दोनों में शोज और स्क्रीनिंग को लेकर तनातनी चल रही थी रिपोर्ट थी की भूलभुलैया 3 की टीम ने बराबर शोज़ की मांग करते हुए कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया में एक शिकायत भी दर्ज कराई थी मगर रिलीज के बाद हम दोनों ही फ़िल्में अच्छा परफॉर्म कर रही है खैर आपको भूलभुलैया 3 और सिंघम अगेन में से कौन सी फ़िल्म ज्यादा पसंद आई है हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.
यह भी पढ़ें: पटना के गुलाबी घाट पर पंचतत्व में विलीन होंगी शारदा सिन्हा, दुखद खबर