दीपावली के खास मौके पर से यानी की 1 नवंबर से बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन की फ़िल्म सिंघम अगेन ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा है और फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन करके कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं तो आज हम बात करेंगे फ़िल्म सिंघम आगे ने अब तक के टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में तो फ़िल्म सिंघम अगेन एक हिंदी लैंग्वेज की बड़ी एक्शन ड्रामा फिल्म थी जो कि रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी थी.
यह भी पढ़ें: Box Office Collection Day 6: ‘भूल भुलैया 3’ पर भारी पड़ रही ‘सिंघम अगेन’, जानें- कितने करोड़ से चल रही आगे
जिसको प्रोड्यूस किया था रोहित शेट्टी, अजय देवगन और ज्योति देशपांडे ने, फ़िल्म में एक बड़ी स्टार कास्ट हमें देखने को मिली थी फ़िल्म का बजट था लगभग 350 करोड़ रूपये की लेकिन सिंघम अगेन ने अभी तक बॉक्स ऑफिस पर जिस तरह से परफोर्म किया है वो वाकई काबिले तारीफ है क्योंकि वर्किंग डेज़ पर भी फ़िल्म के कलेक्शन में उतनी ज्यादा गिरावट ने हमें देखने को नहीं मिली है सिंघम अगेन अपने फर्स्ट डे पर 43 करोड़ 70 लाख रूपये इंडिया से नेट करने में कामयाब रही थी.
यह भी पढ़ें: एक्स पत्नि के निधन से बुरी तरह टूट गये मिथुन चक्रवर्ती
तो वहीं फ़िल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 64 करोड़ 22 लाख रूपये था उसके बाद फ़िल्म ने अपने तीन दिनों के वीकेंड पर 125 करोड़ रूपये इंडिया से नेट कमा लिए थे तो वहीं फ़िल्म ने पूरे वर्ल्ड में 188 करोड़ 86 लाख रूपये की कमा लिए थे चौथा दिन रहा फ़िल्म का लगभग 19 करोड़ 20 लाख रूपये का, उसके बाद पांचवा दिन रहा ट्यूज़डे का फ़िल्म का 16 करोड़ 50 लाख रूपये का छठवें दिन कल वेन्ज़्डे को फ़िल्म ने कमाए 12 करोड़ रूपये .
और अपने पहले छे दिनों में फ़िल्म सिंघम अगेन 172 करोड़ 70 लाख रूपये की कमाई इंडिया से कर चुकी है वहीं फ़िल्म काजोल ग्रॉस कलेक्शन है वो 207 करोड़ 4 लाख रूपये हो चुका है ओवरसीज़ से फ़िल्म ने कमा लिए 60 करोड़ रूपये की और कुल मिलाकर फ़िल्म के जो पूरे वर्ल्ड में टोटल कमाई है वो 267 करोड़ रुपये हो रही है अपने पहले छह दिनों में, आज फ़िल्म का सातवाँ दिन है.
तो कम से कम 10 करोड़ रूपये ये फ़िल्म आज भी करेगी हालांकि थोड़ी बहुत छुट्टी का दिन भी आज हालांकि पूरी तरह से तो छुट्टी नहीं है लेकिन कुछ कुछ जगहों पर फ़िल्म आज छुट्टी है तो इसका फायदा फ़िल्म को मिलेगा तो हो सकता है 11 से 12 करोड़ रूपये भी ये फ़िल्म कर जाएं लेकिन 10 करोड़ रूपये की मैं कहूंगी कि 10 करोड़ रूपये की तो ये फ़िल्म डेफिनेट्ली आज करेगी.
यह भी पढ़ें: भूलभुलैया 3 कार्तिक आर्यन के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन सकती है
तो सात दिनों में फ़िल्म सिंघम अगेन 182 करोड़ 70 लाख रूपये की की कमाई इंडिया से नेटकर लेगी तो वहीं फ़िल्म का जो वर्ल्डवाइड कलेक्शन है वो 285 करोड़ रूपये की हो जाएगा और आने वाला सैटर डे और जो आने वाला संडे है ये तय करेगा कि सिंघम अगेन बॉक्स ऑफिस पर हिट रहेंगी या फिर फ्लॉप वैसे आप इस फ़िल्म को लेकर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.