बिग बॉस सीज़न 18 इस टाइम खूब चर्चाओं में बना हुआ है शो में एलिस कौशिक अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियों में हैं तो वहीं अविनाश अपने बेबाक अंदाज के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं शो में अविनाश मिश्रा और एलिस कौशिक के बीच में बहुत अच्छी दोस्ती देखने को मिले हैं आप दोनों का एक वीडियो वायरल हो रहा है तो उसमें दोनों सेम बेड पर सोते हुए दिख रहे हैं दोनों बाँहों में बाहें डाले सोते दिख रहे हैं.
यह भी पढ़ें: 44 की उम्र में स्ट्रैपलेस बिकिनी पहने करीना कपूर का झलका बुढ़ापा
एलिस ने अपना सर अविनाश के कंधे पर रखा हुआ है सोशल मीडिया पर दोनों को काफी ट्रोलिंग झेलनी पड़ रही है दरअसल एलिस कौशिक ऐक्टर कन्वर ढिल्लों के साथ रिलेशनशिप में हैं ऐसे में एलिस को किसी और के साथ बेड शेयर करते हुए देखना फैन्स को रास नहीं आ रहा एक यूज़र ने लिखा लोग आज के समय में इसे नॉर्मल बोल रहे हैं एलिस खुद को कमिटेड बताती है और किसी फ्रेंड को इस तरह से गले लगाती है मेरी बंदी ऐसा करे तो टाटा बाय बाय.
यह भी पढ़ें: क्या इमरान खान जल्द करने वाले हैं दूसरी शादी, होने वाली दुल्हन का दिखाया चेहरा
और भगवान बचाए ऐसे लोगों से वहीं एक यूज़र ने लिखा जस्ट फ्रेंड को अब एक नया मीनिंग मिल गया है वही एक दूसरे ने पूछा कि कर्लिंग या फिर चीटिंग एक यूज़र ने कहा कि यह क्या हो रहा है वहीं कुछ लोग ने कंवर ढिल्लों को टैग करके पूछा कि आपकी गर्लफ्रेंड नेशनल टीवी पर क्या कर रही है देख लो इस तरह के तमाम कमेंट्स देखने को मिल रहे है हालांकि बता दें कि एलिस कौशिक पांड्या स्टोर को ऐक्शन कन्वर के साथ लंबे समय से रिश्ते में हैं.
![Alice was seen sleeping on a bed with Avinash, arm in arm Alice was seen sleeping on a bed with Avinash, arm in arm](https://www.apnakal.in/wp-content/uploads/2024/11/Alice-was-seen-sleeping-on-a-bed-with-Avinash-arm-in-arm-300x171.jpg)
शो में एलिस ने बताया कि जब कन्वर ने उन्हें शादी के लिए प्रोपोज़ किया था हालांकि कन्वर ने इसे इनकार कर दिया था कन्वर ने कहा था कि उन्होंने ये कहा था कि ऐलिस ऐसी लड़की है जिससे शादी की जा सकती है लेकिन मैंने शादी के लिए कभी प्रोपोज़ नहीं किया फिलहाल इस कपल पे और इस मीडिया पे आपकी क्या कुछ राय हैं आप हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.
यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी के 9वें महीने में गोमूत्र-गोबर से बना घी खा रही है 35 साल की एक्ट्रेस, वजह चौंका देगी