जैसा कि आप सभी को पता होगा बीते गुरुवार यानी की 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी अल्लु अर्जुन की फ़िल्म पुष्पा 2 द रूल, जिसका सिनेमाघरों में आज छठवां दिन चल रहा है लेकिन अपने वर्किंग डेज़ पर इतनी बड़ी कमाई करने वाली फ़िल्म पुष्पा 2 शायद आज तक ऐसी कोई फ़िल्म ना तो बनी थी और आने वाले टाइम में जब बनेंगी और पुष्पा 2 के जो रिकॉर्ड है वो सालों तक टिके रहेंगे जी हाँ पुष्पा 2 द रूल ने बॉक्स ऑफिस पर कहर बरपा रखा है ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रखा है.
पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 6 दिन | Pushpa 2 Box Office Collection Day 6
फ़िल्म को रिलीज हुये आज सिनेमाघरों में छठवां दिन चल रहा है तो आज हम बात करेंगे फिल्म पुष्पा 2 के 6 दिनों के टोटल कलेक्शन के बारे में साथ ही इसका कॉम्पेरिजन करेंगे रॉकिंग स्टार यश की फिल्म केजीएफ चैपटर टू से और जानेंगे की इन दोनों में से किसने ज्यादा कलेक्शन किया है तो फिल्म केजीएफ चैपटर टू जिसने सिनेमाघरों में सिर्फ कमाई नहीं की थी बल्कि इतिहास बनाया था और उस टाइम के केजीएफ चैपटर टू के काफी बड़े बड़े रिकॉर्ड थे.
और ऐसे बड़े बड़े रिकॉर्ड थे जो अभी तक भी नहीं टूटे हैं लेकिन पुष्पा 2 द रूल ने तो ये सब कुछ करके दिखा दिया है अगर केजीएफ चैपटर टू के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की हम बात करें तो इस फ़िल्म ने अपने फर्स्ट डे पर 165 करोड़ रूपये दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर कमाए थे और फ़िल्म ने अपने लाइफटाइम में जो टोटल कलेक्शन किया था केजीएफ चैपटर टू ने वो 12 से 15 करोड़ रूपये का किया था जी हाँ अपने लाइफ टाइम में केजीएफ चैपटर 212 से 115 करोड़ रूपये कमाने में कामयाब रही थी जो कि एक ऐतिहासिक कमाई थी.
और फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 100 करोड़ रूपये के बजट में बनी थी और ये फ़िल्म ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर रही थी अपने बजट से कई गुना ज्यादा ये फ़िल्म कमाई करने में कामयाब रही खासकर के नॉर्थ इंडिया में ये फ़िल्म बहुत तगड़ा कलेक्शन करने में कामयाब रहती इसके अलावा अगर बात करे पुष्पा 2 द रूल फ़िल्म की अभी तक के छे दिनों के वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो पुष्पा 2 द रूल अपने फर्स्ट डे पर 176 करोड़ 60 लाख रूपये करने में कामयाब रही थी.
तो वहीं फ़िल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 294 करोड़ रूपये का था उसके बाद पुष्पा 2 द रूल फ़िल्म का जो चार दिनों का वीकेंड था भाई चौथे दिन संडे को फ़िल्म ने 146 करोड़ 60 लाख रूपये कमाए थे तो अपने चार दिनों के वीकेंड पर ये फ़िल्म 542 करोड़ 10 लाख रूपये से नेटकर चुकी थी तो वहीं फ़िल्म ने पूरे वर्ल्ड में 829 करोड़ रूपये कमा लिए थे अब कल फ़िल्म का पांचवां दिन था तो 72 करोड़ 10 लाख रूपये कमाने में कामयाब रही तेलुगु भाषा में फ़िल्म ने 15 करोड़ 60 लाख रूपये कमाए.
हिंदी भाषा में फ़िल्म का कलेक्शन 51 करोड़ रूपये का रहा तमिल भाषा में फ़िल्म ने 4 करोड़ 10 लाख रूपये कमाए मलयालम भाषा में फ़िल्म ने 80 लाख रूपये कमाए कन्नड़ा भाषा में फ़िल्म ने 60 लाख रूपये की कमाई की और पांचवा दिन रहा फ़िल्म का 72 करोड़ 10 लाख रूपये का और पांच दिनों में टोटल पुष्पा 2 द रूल 614 करोड़ 20 लाख रूपये कर चुकी हैं तेलुगु भाषा में फ़िल्म ने 217 करोड़ 65 लाख रूपये कमा लिए है.
Finally ऐश्वर्या राय ने उठा लिया कदम और कर दिया ऐलान अभिषेक से तलाक़ का
हिंदी भाषा में फ़िल्म का कलेक्शन 342 करोड़ रूपये का हो चुका है तमिल भाषा में फ़िल्म ने 37 करोड़ 20 लाख रूपये कमा लिए है मलयालम भाषा में फ़िल्म ने 12 करोड़ 25 लाख रूपये कमा लिए है कनाडा भाषा में फ़िल्म ने 5 करोड़ 10 लाख रूपये कमा लिए है और कुल मिलाकर पांच दिनों में ये फ़िल्म इंडिया के अंदर नेट कलेक्शन 614 करोड़ 20 लाख रूपये कर चुकी है वहीं फ़िल्म का जो इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन है वो 745 करोड़ 80 लाख रूपये हो चुका है.
ओवरसीज़ से फ़िल्म ने कमाई कर ली है 190 करोड़ रूपये की और कुल मिलाकर फ़िल्म पूरे वर्ल्ड में 935 करोड़ 80 लाख रूपये कर चुकी है अपने पहले पांच दिनों में अभी तक आज फ़िल्म का ट्यूसडे है यानी की छठवां दिन तो कम से कम 60 करोड़ रूपये आज भी ये फ़िल्म इंडिया के अंदर कमाएगी 60 करोड़ रूपये तो आज भी कमाएगी जो कि एक ऐतिहासिक कमाई होगी सिंगल डे की अपने छठवें दिन की.
तो छह दिनों में फ़िल्म पुष्पा 2 द रूल 674 करोड़ रूपये इंडिया से नेट कर जाएगी वही फ़िल्म की जो वर्ल्डवाइड कमाई है वो आज 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर के कम से कम 1030 करोड़ रूपये हो जाएगी जो कि काबिले तारीफ है और ये फ़िल्म अभी तक अपने लाइफटाइम में जहाँ ये फ़िल्म जाएगी शायद कभी कोई सोच भी नहीं सकता पुष्पा 2 द रूल फ़िल्म के 2000 करोड़ कन्फर्म है लेकिन आपको ये फ़िल्म कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताएं.