अल्लु अर्जुन की फ़िल्म पुष्पा 2 द रूल का प्रमोशन बिहार से शुरू हुआ था मेकर्स ने माहौल बनाकर पटना में फ़िल्म का ट्रेलर लॉन्च किया फ़िल्म जिस तरह से हिंदी बेल्ट में कमाई कर रही है उसे देखकर लग रहा है कि पटना में इवेंट रखना फ़िल्म के हित में काम कर गया मगर इसी वजह से एक विवाद भी छिड़ गया है हाल ही में हिंदी और तमिल सिनेमा के ऐक्टर्स सिद्धार्थ के एक इंटरव्यू क्लिप वायरल हो रही है सिद्धार्थ वहाँ कहते है की पुष्पा 2 के इवेंट के लिए भीड़ जमा करना वैसा ही है.
जैसे लोग जेसीबी की खुदाई देखने के लिए जमा हो जाते हैं सिद्धार्थ ने वायरल क्लिप में कहा था ये मार्केटिंग ही है इंडिया में भीड़ का जमा होना कोई बड़ी बात नहीं जेसीबी की खुदाई देखने के लिए लोग जमा हो जाते हैं बिहार में भीड़ जमा करना कोई बड़ी बात नहीं है अगर आप कोई बड़ा मैदान बुक कर लेते हैं और कुछ ओर्गनाइज़ करते हैं तो लोग आएँगे उसके लिए उनके पास गाना है और फिल्म है सिद्धार्थ ने आगे कहा था कि भीड़ का मतलब क्वालिटी नहीं होता हर पॉलिटिकल पार्टी भारी भीड़ जुटा लेती है.
लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि वो हर बार चुनाव में जीत जाते हैं उनके इस बयान के बाद अल्लु अर्जुन के फैन्स बिगड़ पड़े उन्होंने सिद्धार्थ को ट्रोल करना शुरू कर दिया इस पूरे हंगामे के बीच अल्लु अर्जुन या मेकर्स की तरफ से कोई बयान नहीं आया हालांकि मीका सिंह ने सिद्धार्थ को जवाब देने की कोशिश की उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा हैलो सिद्धार्थ भाई आपके इस पर एक बात अच्छी हो गयी है कि आज से लोगों को थोड़ा बहुत आपका नाम पता चल गया है.
सोचो अभी तक तो मुझे भी नहीं पता की आप क्या करते हैं बता दें कि मीका ने पुष्पा 2 के हिंदी वर्जन के लिए टाइटल सॉन्ग पुष्पा पुष्पा गाया था बाकी फ़िल्म की बात करें तो इसने दुनिया भर में 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है फ़िल्म की सबसे ज्यादा कमाई हिंदी बेल्ट से हो रही है उसके बाद कमाई का सबसे बड़ा हिस्सा तेलुगू भाषा के वर्ज़न से आ रहा है फ़िल्म ने 6 दिनों में डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 770 करोड़ रूपये का कलेक्शन दर्ज कर लिया.