पुष्पा 2 फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है फ़िल्म में अल्लू अर्जुन उनकी स्टाइल उनके ऐक्शन सिक्वेंस लोगों को बहुत पसंद आए लेकिन ये ऐक्शन सिक्वेंस जब तक स्क्रीन पर हों तब तक ठीक है पुष्पा 2 फ़िल्म से इन्स्पाइअर्ड होकर एक ऐसा ही ऐक्शन सीक्वेंस मध्यप्रदेश के एक थिएटर में हुआ जहाँ पर एक थिएटर के कैंटीन स्टाफ ने मूवी देखने आए एक शख्स का कान काट लिया अपने मुँह से मामला ग्वालियर के फलका बाजार स्थित काजल टॉकीज़ का है.
पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 9 दिन | Pushpa 2 Box Office Collection Day 9
शब्बीर खान नाम का ये शख्स पुष्पा 2 देखने गया था इंटरमिशन के दौरान ये पॉपकॉर्न और स्नेक्स लेने के लिए कैंटीन में गया लेकिन इसी दौरान कैंटीन में मौजूद राजू और एमए खान के साथ इसके पैसे देने को लेकर बहस हो गई ये बहस हाथापाई में बदल गई और इसी बीच झगड़े झगड़े में कैंटीन के स्टाफ मेंबर ने शब्बीर का कान चबा लिया शब्बीर के कान से वहीं पर खून बहने लगा और तुरंत उसे हॉस्पिटल पहुंचाया गया.
जहाँ पर शब्बीर के कान का ट्रीटमेंट किया गया उसके बाद शब्बीर पुलिस स्टेशन पहुंचा जहाँ पर शब्बीर ने पूरा एक्सीडेंट बताया था कि उसने पुलिस को ये भी बताया कि कैंटीन स्टाफ ने किस तरीके से उसका कान चबाया है ऐसा ही एक सीन पुष्पा 2 में भी दिखाया गया है जब अल्लु अर्जुन के हाथ पैर दोनों बंदे होते हैं और अल्लू अर्जुन सामने वाले का कान अपने मुँह से पूरा चीर देते हैं बस फिर उनके उसी सीन से इन्वेस्टिगेट होकर स्टाफ मेंबर ने मेरा कान काटा है.
फिल्मों का बुरा असर लोगों पर पड़ता नजर आता है लोगों को लगता है की जो हम स्क्रीन पर देखते हैं ऐक्शन वो हम रियल लाइफ में भी करते हैं और यही कुछ मेरे साथ भी हुआ है अगर फ़िल्में बनती है तो वो ध्यान रखकर बनाई जाये की लोगो पर किस तरह का असर ये फ़िल्में डाल रही है यानी की इस विक्टिम ने ये दावा किया है की पुष्पा का सीन देखकर ही उस स्टाफ मेंबर ने मेरे साथ इस तरह की हरकत की है.
विक्टिम के आठ टांके आए हैं और फिलहाल वो रिकवर कर रहा है लेकिन इस इंसिडेंट ने हर किसी को शॉक में डाल दिया है कि एक तरफ फ़िल्म 1000 करोड़ कमा रही है और दूसरी तरफ फ़िल्म के ऐक्शन सिक्वेंस का इस तरह का असर सोसाइटी पर पड़ रहा है ये चीज़ ऐनिमल फ़िल्म के टाइम पर भी देखी गई एक तरफ पैसा अच्छा आ रहा था और दूसरी तरफ सोसाइटी पर असर नेगेटिव था.
पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 8 दिन | Pushpa 2 Box Office Collection Day 8
फिल्मों के कई सीन्स के जरिए सोसाइटी पर नेगेटिव असर तो पड़ता है और पड़ रहा है लेकिन उसके बावजूद पैसे ने सभी की आँखों पर चश्मा चढ़ा दिया है फ़िल्म में पैसे कमा लिए मतलब वाइलेंस है कुछ भी है फ़िल्म को लोग पसंद कर रहे हैं इसीलिए फिल्म देखने जा रहे हैं इसीलिए फ़िल्में इतना बिज़नेस कर रही है ये जो चीज़ है ये डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स को और ज्यादा इसी तरह की फ़िल्में बनाने के लिए मोटिवेट कर रही है.