सलमान खान इन दिनों अपनी फ़िल्म सिकंदर पर काम कर रहे हैं जिसे एआर मुरुगदास डायरेक्ट कर रहे हैं इसे सलमान के करियर का सबसे पैशनेट प्रोजेक्ट कहा जा रहा है जिसमें उनके साथ रश्मिका मंदना भी नजर आने वाली है रश्मिका ने कहानी फ़िल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग खत्म कर ली है हाल ही में रश्मिका ने सलमान और सिकंदर में अपने रोल को लेकर की बात की पुष्पा 2 के मैसिव हिट होने के बाद रश्मिका इस फ़िल्म का प्रमोशन कर रही है.
पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 8 दिन | Pushpa 2 Box Office Collection Day 8
इसी दौरान रश्मिका ने पिंकविला को इंटरव्यू दिया जब उनसे पूछा गया कि सिकंदर में सलमान के साथ काम करने का उनका एक्सपिरियंस कैसा था तो वो बोली उनके साथ काम करते हुए मैं बहुत नर्वस थी ज़ाहिर है वो सलमान खान हैं मगर ये पहली कमर्शियल बॉलीवुड फ़िल्म है जिसे मैं करने जा रही हूँ रश्मिका ने कहा ऐसी फ़िल्म मैंने पहले कभी नहीं की इससे पहले मैंने जितनी भी फ़िल्में की हैं उन सभी में मैंने परफॉर्मेंस दी है.
उन सभी का स्क्रीनप्ले परफॉर्मेन्स ओरिएंटेड था मगर ये पहली बार है जब मैं पहली बार फुल हेरोइन के रोल में हूँ फुल टू हीरोइन रश्मिका ने डायरेक्टर मुरुगादास के संग काम करने का एक्सपिरियंस भी शेयर किया कहा मुरुगादास सर अपने काम को लेकर बहुत फोकस्ड हैं उन्हें पता है उन्हें किस एक्टर से क्या चाहिए उनको काम करते देखकर बहुत मज़ा आता है मगर मैं फिर कह रही हूँ की फुल टू बॉलीवुड हीरोइन टाइप रोल है.
क्योंकि आप लोगो ने मुझे पिछली सारी फिल्मों में काम करते देखा है तो इस वाली को बस ऐसे ही लाइफ तरीके से हिरोइन टाइप्स की तरह ही देखिएगा रश्मिका ने ये भी कहा कि वो नहीं चाहती की एक तरह के किरदार के लिए वो टाइपकास्ट हो जाएगा उन्होंने कहा मैं इस फिल्म के लिए बहुत उत्साहित हूँ मैं नहीं चाहती की मैं टाइपकास्ट हो जाऊं या एक ही तरह का रोल करूँ मैं नहीं चाहती कि लोग मुझे सिर्फ परफॉर्मेंस करते ही देखे.
हाँ मुझे ये करना पसंद है मगर मुझे दूसरे एन्टरटेनमेन्ट करने वाले रोल्स भी पसंद है जिन्हें मैं एन्जॉय करना चाहती हूँ खैर सिकंदर सलमान खान की फ़िल्म है उसमें सारा लाइमलाइट सारा फोकस सलमान पर ही होगा कहानी भी उन्हीं के आसपास बुनी जाएगी जैसा कि सलमान की पिछली कुछ फिल्मों में होता आया है वैसे सिकंदर को साजिद नाडियाडवाला बना रहे हैं जो इससे पहले सलमान के साथ किक समेत कई सुपरहिट फ़िल्में बना चुके हैं.
पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 9 दिन | Pushpa 2 Box Office Collection Day 9
वहीं रश्मिका मंदना पुष्पा 2 के बाद विक्की कौशल की छावा में दिखाई देंगी जिसे 14 फरवरी 2025 को रिलीज किया जाएगा वहीं उनकी और सलमान की सिकंदर अगले साल ईद पर आयेगी बताया जा रहा है की इस फ़िल्म में संजय दत्त विलेन होंगे हालांकि इस पर अभी तक कोई ऑफिसियल जानकारी नहीं आई है फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं.