नयनतारा की डॉक्यूमेंट्री जब रिलीज हुई तो धनुष ने उनके ऊपर लीगल केस कर दिया इस लीगल केस का रीज़न ये था की धनुष की प्रड्यूस एक फ़िल्म जिसमें नयनतारा ने काम किया था उस फ़िल्म की चार लाइनें नयनतारा ने धनुष की परमिशन के बिना अपनी उस डॉक्यूमेंट्री में यूज़ कर ली थी नयनतारा ने धनुष के साथ अपने झगड़े के बारे में खुलकर बात की है नयनतारा ने कहा कि ऐसा नहीं है कि मैंने धनुष की परमिशन नहीं लेनी चाही मैंने धनुष की परमिशन लेने के लिए काफी ट्राई किया.
धनुष को कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की लेकिन वो अनरीचेबल था उसके मैनेजर से बात करके हमारे बीच एक फ़ोन कॉल करवाने की भी बात हुई लेकिन धनुष फ़ोन कॉल पर भी आने को तैयार नहीं था मैं समझ नहीं पा रही थी कि आखिर धनुष क्यों इस मामले में बचते नजर आ रहे थे नयनतारा का कहना है कि जिन चार लाइन्स की मैं बात कर रही हूँ वो चार लाइनें मेरी जिंदगी में बहुत महत्त्व रखती है क्योंकि वो लाइन्स मेरे पति ने लिखी थी उस फ़िल्म के लिए लिखी थी.
और वहीं चार लाइनें मैं अपनी डॉक्यूमेंट्री में जाती थी धनुष की एनओसी का मैं दो सालों तक इंतजार करती रही लेकिन धनुष ने ना फ़ोन पर बात की और ना ही एनओसी दी जिसके बाद हमने वो चार लाइनें यूज़ कर ली धनुष एक दोस्त था मुझे लगा कि वो समझेगा की इस गाने का मेरे लिए क्या महत्त्व है ऐसे में नयनतारा ने अपनी डॉक्यूमेंट्री में उन चार लाइनों का इस्तेमाल किया जैसे ही डॉक्यूमेंट्री का ट्रेलर आया वो ट्रेलर देखते ही धनुष ने नयनतारा पर लीगल केस कर दिया.
जो नयनतारा के लिए बेहद शॉकिंग था और इसके बाद नयनतारा ने धनुष को एक खराब आदमी बताया और कहा की जैसे आप दिखते हो वैसे हो नहीं हालांकि नयनतारा ने ये भी क्लियर किया है की आगे चलकर उन्हें मौका मिलेगा तो वो धनुष से अपना डिस्प्यूट जरूर क्लियर करेंगी लेकिन ये कहने वाली बात है क्योंकि इस लीगल मामले के बाद धनुष और नयनतारा दोनों एक शादी में शामिल हुए दोनों शादी में फ्रंट सीट पर बैठे नजर आए लेकिन दोनों ने एक दूसरे की शक्ल तक नहीं देखी.