बिग बॉस की फेमस कॉन्टेस्टेंट मनीषा रानी और और उर्फी जावेद के बीच ठन गई है रिऐलिटी शो की स्टेज पर दोनों के बीच पंगा हो गया उर्फी ने माइक हाथ में लेकर मनीषा की बेइज्जती कर डाली दरअसल उर्फी जावेद और मनीषा रानी सोनी एंटरटेनमेंट के डांस रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर वर्सेज़ सुपर डांसर पहुंची थी लेकिन इस दौरान दोनों के बीच जमकर झगड़ा हो गया इसका एक प्रोमो भी सामने आया है.
जिसमें दिखाया गया है कि मनीषा रानी भोजपुरी गाने तू लगावे जब लिपस्टिक पर जबरदस्त डांस करती है उनके डांस को जहाँ शो की जज मलाइका अरोड़ा और गीता कपूर एन्जॉय करती है तो वहीं उर्फी जावेद का मुँह बन जाता है मनीषा की परफॉर्मेंस के बाद उर्फी माइक पर मुँह बनाते हुए कहती हैं मेरा तुम्हारी तारीफ करने का मन नहीं है ये सुनते ही मनीषा कहती हैं उर्फी आप चाहे जितनी भी मेरी बुराइ कर लें.
मनीषा की बात को बीच में रोकते हुए उर्फी कहती है इसको बुराइ नहीं बोलते इसको बस आईना दिखाना कहते हैं ये सुनकर मनीषा की भौहें तन जाती है मनीषा और उर्फी एक दूसरे को घूर कर देखती रहती है शो के इस प्रोमो पर लोग अपने अपने रिएक्शन्स दे रहे हैं कईयों का कहना है कि साल जाते जाते भी एक नया झगड़ा करवाकर जा रहा है वहीं कई इस झगड़े को स्क्रिप्टेड बता रहे हैं वेल आपको क्या कहना हैं इस खबर पर हमें कमेंट में जरूर बताएं.