ऐनिमल के बाद संदीप रेड्डी वांगा की स्पिरिट फ़िल्म की बमचक चर्चा है लोग की वर्ड्स डाल डालकर प्रभास की इस फ़िल्म से जुड़े अपडेट पाना चाहते हैं प्रभास और वांगा की जोड़ी स्क्रीन पर क्या बवाल काटने वाली है इसके लिए जनता कतई उत्साहित हैं मगर ताजा जानकारी ये है एक स्पिरिट की फाइनल कास्ट इन पर मुहर लग गई है जो इतनी तगड़ी है कि सुनकर कान झनझना उठेंगे स्पिरिट संदीप रेड्डी वांगा की तीसरी हिंदी डायरेक्टोरियल फ़िल्म है इसके पहले आई उनकी दोनों ही फिल्मों को भले ही पॉलिटिकल रिव्यूज़ मिले मगर दोनों ने कायदे से कमाई की और कायदे से सुर्खियां भी बटोरीं.
अब प्रभास वाली स्पिरिट को लेकर भी उनका कुछ ऐसा ही प्लैन हैं इस फ़िल्म में प्रभास पुलिसवाले के रोल में होंगे अब पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक स्पिरिट में सैफ अली खान, करीना कपूर खान और मृणाल ठाकुर नजर आएँगे पिंकविला ने सोर्स के हवाले से खबर छापी जिसमें बताया गया कि इंडिया की स्पिरिट मोस्ट अवेटेड और ऐम्बिशस फ़िल्म होने वाली है मेकर्स भी इस फ़िल्म के लिए बेस्ट कास्टिंग चाहते हैं प्रभास तो पुलिसवाले के रोल के लिए लॉक कर ही लिए गए हैं अब मृणाल ठाकुर से बात चल रही है.
उन्हें फीमेल तौर पर कास्ट किया जा सकता है सैफ अली खान और करीना कपूर खान को निगेटिव किरदार के लिए अप्रोच किया गया वांगा अपनी इस फ़िल्म के साथ एक्सपेरिमेंट करने जा रहे हैं ये अपने आपमें एक अलग टॉप बेस्ड ऐक्शन फ़िल्म होगी जिसमें ज्यादातर किरदार ग्रे शेड्स में होंगे सोर्स ने बताया ये एक ऐसी कहानी हो गयी जैसी इस जोनर में आज तक नहीं बनी ऐसे कॉमर्शियल फ़िल्म के टेम्पलेट में ही बनाया जाएगा अच्छे और बुरे लोगों के बीच में कई ग्रे शेड के किरदार भी होंगे जिसके लिए संदीप जाने जाते हैं उनके लिए ये सबसे ऐम्बिशस प्रोजेक्ट है स्पिरिट में प्रभास के लिए भी ऐसा किरदार लिखा गया है.
जैसा पहले कभी नहीं देखा गया होगा रिपोर्ट में ये भी है कि करीना कपूर और सैफ अली खान का प्रभास के साथ कई ऐक्शन सीक्वेंस भी होंगे फिलहाल अभी सारी कास्ट के साथ पेपर वर्क होना बाकी है इसके बाद वांगा फ़िल्म को ऑफिसियली अनाउंस करेंगे इसकी शूटिंग को लेकर भी अपडेट आयी है भूषण कुमार के प्रोडक्शन में बनी ये फ़िल्म 2026 में बड़े पर्दे पर आएगी 2025 जनवरी से ये फ्लोर पर आ सकती है इसके फारिग होने के बाद संदीप रेड्डी वांगा रणबीर कपूर की ऐनिमल पार्क पर जुटेंगे फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं.