कपिल शर्मा के शो में अर्चना पूरन सिंह को भी बहुत पसंद किया जाता है इस शो के जरिये अर्चना पूरन सिंह की काफी अच्छी फैन फॉलोइंग हो गयी और आज की जेनरेशन में भी वो काफी पॉपुलर हैं अपने आपको फैन्स के बीच बनाए रखने के लिए और डिजिटल दुनिया में कायम रहने के लिए अर्चना पूरन सिंह ने रीसेंट्ली अपने यूट्यूब चैनल की घोषणा की थी उन्होंने अपना नया यूट्यूब चैनल खोला था और उसके लिए उन्होंने कुछ वीडिओज़ भी शूट किए थे.
उन्होंने अपने फैन्स को इस चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए भी कहा था अर्चना पूरन सिंह ने जैसे ही अपने चैनल पर वीडियो डाली कुछ ही घंटों में वो विडिओ वायरल हो गई और उनके काफी सब्सक्राइबर्स भी आ गए लेकिन चैनल खोलने के कुछ ही घंटों में उन्हें एक बुरी खबर मिली वो ये कि उनका चैनल हैक हो गया और डिलीट हो गया अर्चना पूरन सिंह ने ये जानकारी खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल से दी उन्होंने बताया कि उनका जो चैनल है उसकी विडिओ इनीशियली तो वाइरल हुई.
लेकिन बाद में उनका चैनल ही हैक हो गया और डिलीट हो गया अर्चना पूरन सिंह ने अपनी टीम को ये प्रॉब्लम एस्कैलेट किया है और उनकी टीम उनका चैनल वापस लाने की कोशिश कर रही है अर्चना सिंह ने अपने फैन्स को थैंक्स कहा जिन्होंने उन्हें इतना प्यार दिया नहीं लेकिन अब अर्चना पूरन सिंह अपने इस नए चैनल को लेकर चिंतित हैं क्योंकि उन्होंने अपना चैनल खोला ही था और खोलते ही उनके साथ ये घटना हो गई है उन्हें समझ में नहीं आ रहा है की आखिर हुआ क्या है.
कैसे उनका चैनल हैक हुआ है अर्चना पूरन सिंह कपिल शर्मा के शो में नजर आती हैं हाल ही में कपिल के शो का सेकंड सीज़न भी खत्म हुआ रिपोर्ट्स आ रही है कि नेटफ्लिक्स के साथ शायद कपिल शर्मा के शो का थर्ड सीज़न रिन्यू ना हो यही कारण है कि शो के एब्सेंस में भी अपने फैन्स से जुड़े रहने के लिए अर्चना पूरन सिंह ने ये चैनल खोला था लेकिन अब चैनल ही हैक हो गया है विल बी होप की अर्चना पूरन सिंह का चैनल वापस आ जाए और वो अपने ऑडियंस से जुड़ी रहे.