मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन अब हमारे बीच नहीं रहे बीती रात 73 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया हुसैन अमेरिका के एक अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे थे ज़ाकिर हुसैन ने हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को दुनिया से छिपाकर रखा ये बात बहुत कम लोग जानते हैं कि जाकिर हुसैन की पत्नी विदेशी है ज़ाकिर हुसैन ने अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाया वो संगीत की दुनिया के महारथी उस्ताद अल्लाह रखा के बेटे थे वो तबला का ज्ञान लेने के लिए कैलिफोर्निया गए थे.
वहाँ तबला सीखते सीखते उनके दिल के तार एक विदेशी लड़की के साथ जुड़ गए 70 के दशक में जाकिर को कैलिफोर्निया के केबी एरिया में एक इटालियन अमेरिकन लड़की पहली नज़र में पसंद आ गयी उनका नाम था एंटोनिया मिनेकोला, अकैडमी में जाकिर तबला वादन की ट्रेनिंग ले रहे थे वहीं एंटोनिया कथक सीख रही थी शुरू शुरू में एंटोनिया ज़ाकिर के साथ अपना रिश्ता शुरू करने में झिझक रही थी लेकिन तबला वादक भी बहुत जिद्दी थे.
जब तक एंटोनिया नहीं मानी ज़ाकिर उनके पीछे पड़े रहे और हर रोज़ क्लास के बाहर उनका इंतजार करते थे आखिरकार उन्होंने जाकिर को एक चान्स दिया और डेटिंग के बाद बात शादी तक पहुँच गई ज़ाकिर और एंटोनिया की शादी में कई बाधाएं आईं एंटोनिया के पिता ज़ाकिर से उनकी शादी के खिलाफ़ थे क्योंकि उन्हें लगता था कि संगीतकार की कमाई का कोई जरिया नहीं होता हालांकि बाद में वो मान गए फिर आई जाकिर के परिवार में दिक्कत जाकिर के पिता अल्लाहरखा तो उनकी शादी से खुश थे.
लेकिन माँ नहीं माँ नहीं थी सिमी गरेवाल के साथ बातचीत में जाकिर ने बताया था की वो परिवार में पहले थे जिसकी दूसरी कास्ट में शादी हो रही थी जिसके चलते माँ इसके खिलाफ़ थी उनके पिता ने उनकी शादी बिना माँ को बताए करवा दी थी शादी के बाद उनकी माँ को ये बात पता चली तो वो और ज्यादा नाराज हो गईं कई सालों बाद उन्होंने एंटोनिया को बहू के रूप में स्वीकार किया था जाकिर और एंटोनिया की दो बेटियां हैं जिन्हें वो पीछे छोड़ कर चले गए हैं.