पुष्पा 2 द रूल बॉक्स ऑफिस पर पुराने रिकॉर्ड्स को लगातार तोड़कर नए रिकॉर्ड्स बना रही है अल्लु अर्जुन की फ़िल्म ने पहले हफ्ते में ताबड़तोड़ कमाई की दूसरे हफ्ते में भी येसिलसिला थमा नहीं फ़िल्म ने हिंदी पट्टी में दूसरा हफ्ता खत्म होते होते एक नया रिकॉर्ड भी बना दिया है ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि किसी दूसरी फ़िल्म को ये रिकॉर्ड तोड़ने में कई साल लग जाएंगे पुष्पा 2 दूसरे वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों की लिस्ट में टॉप पर पहुँच चुकी है.
सरकार से नोटिस मिलने के बाद दिलजीत दोसांझ ने भारत में शो न करने का ऐलान किया
लंबे समय तक ये रिकॉर्ड बाहुबली टू के नाम रहा था एसएस राजमौली की फ़िल्म के हिंदी वर्जन ने दूसरे वीकेंड में 79 करोड़ रूपये का कलेक्शन दर्ज किया था बाहुबली टू ने करीब 6 साल तक ये रिकॉर्ड अपने नाम रखा उसके बाद गदर 2 ने ऐसे तोड़ा सनी देओल की फ़िल्म ज्यादा समय तक स्पॉट पर नहीं रह सकी बीते अगस्त में आई स्त्री 2 ने दूसरे वीकेंड में 92 करोड़ रूपये जोड़ लिए थे अब पुष्पा 2 आई और उसने अपने दूसरे वीकेंड में करीब 116 करोड़ रूपये का भयंकर बिज़नेस कर डाला.
हिन्दी सिनेमा में दूसरे वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप फिल्मों की लिस्ट हम आपको बताते हैं पहले नंबर पे है पुष्पा 2 जिसकी कमाई है 116 करोड़ रूपये, दूसरे नंबर पे स्त्री 2 जिसकी है 92 करोड़ रुपए, तीसरे नंबर पर गदर 2 जिसकी है 88 करोड़ रूपये, फिर है ऐनिमल जिसकी है 87 करोड़ रूपये, फिर है बाहुबली टू जिसकी है 79 करोड़ रूपये, पुष्पा 2 ने वीकेंड कलेक्शन के मामले में कई बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
लेकिन फ़िल्म सिर्फ इसी तक सीमित नहीं रहने वाली बताया जा रहा है की ये कई फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को भी हवा में उड़ाने वाली है पिंकविला में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पुष्पा 2 के हिंदी वर्जन ने 11 दिनों में 508 करोड़ रूपये का कलेक्शन कर लिया है कैलन्डर में जैसे ही बदलकर 16 से 17 दिसंबर होगी तब तक ये फ़िल्म बाहुबली 2, पठान और गदर 2 के लाइफटाइम कलेक्शन से आगे निकल जाएगी.
तीसरा वीकेंड खत्म होने तक ये जवान और स्त्री 2 से भी आगे निकल जाएगी बताया जा रहा है की तीसरा हफ्ता खत्म होने तक ही इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी फ़िल्म बन जाएगी जब रिलीज हुई थी तब सबसे ज्यादा कमाई तेलुगू पहल से आ रही थी दूसरे नंबर पे हिंदी मार्केट था लेकिन दूसरा हफ्ता आते आते हिंदी और तेलुगू में दोगुना अंतर आ चुका था.
Allu Arjun की Pushpa 2 के Box Office Collection ने इंडस्ट्री में हड़कंप मचा दिया है
फिल्म ने 15 दिसंबर यानी रविवार को हिंदी वर्जन से 54 करोड़ रूपये कमाई जबकि उस दिन तेलुगू से इसने सिर्फ 18.25 कमाई पुष्पा 2 जिस तरह से हिंदी बेल्ट में परफॉर्म कर रही है उसे देखकर लग रहा है की ये आराम से 600 से 700 करोड़ रूपये का आंकड़ा पार कर जाएगी बाकी वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो ये 1300 करोड़ रूपये से ज्यादा कमा चुकी है वैसे आपको पुष्पा 2 फ़िल्म कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताएं.