कुछ फ़िल्में ऐसी होती हैं जिनमें नए चेहरे हो उसके बावजूद भी अपनी ओर ध्यान पब्लिक का खींच ही लेती हैं जी हाँ वो तो आपको बता दें कि बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने आज एक फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज किया है जिसका नाम है पिंटू की पप्पी नाम सुनने में ही काफी ज्यादा मजेदार है आपको बता दें कि इस फ़िल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं सुशांत थमके, जानिया जोशी, विधि यादव साथ ही साथ इस फ़िल्म में नजर आएँगे विजयराज और मास्टर गणेश आचार्य. अब आपको बता दें फ़िल्म का ट्रेलर शुरू होता है ट्रेलर स्टार्ट होते ही लगता है की भैया फ़िल्म में एक्शन धमाकेदार होगा.
क्योंकि हीरो के जैसे ही एंट्री होती है ताबड़तोड़ एक्शन शुरू हो जाता है लेकिन अगले इस सीन में पता चलता है की भैया इस फ़िल्म में तो हमे लव स्टोरी भी देखने को मिलेगा यहाँ पर फ़िल्म के हीरो के या तो श्राप कह दो या वरदान कह दो कुछ ऐसा ही कि वो जिस लड़की को किस करेगा उसकी शादी हो जाती है उससे नहीं किसी और से. अब ट्रेलर में जो टॉपिक बताया है फ़िल्म का वो काफी बढ़िया लग रहा है कुछ यूनिक सा जो इससे पहले बॉलीवुड की किसी फ़िल्म में देखने को नहीं मिला.
यानि कि ट्रेलर के शुरुआत में ही पता चल जाता है कि फ़िल्म में लव स्टोरी भी है साथ में एक्शन भी धमाकेदार होगा लेकिन ट्रेलर थोड़ा सा और आगे बढ़ता है उसके बाद आती है ढेर सारी कॉमेडी, जी हाँ आपको बता दें कि ट्रेलर में कॉमेडी काफी हिलेरियस हैं यहाँ पर विजयराज सर की जैसे ही एंट्री होती है ना पूरे ट्रेलर में आपके चेहरे पर स्माइल बनी रहती है साथ ही साथ गणेश आचार्य सर भी जब स्क्रीन पर आते हैं उनका काम भी आपको अपनी ओर खींच लेता है.
हालाँकि आपको बता दें कि फ़िल्म की जो स्टारकास्ट है जैसे की सुशांत जानिया और विधि ये नए ऐक्टर्स हैं लेकिन इनकी परफॉर्मेंस में काफी बढ़िया लग रही है इसके अलावा ट्रेलर में मुझे एक और चीज़ जो सबसे बढ़िया लगी वो था इसका म्यूजिक, मतलब के ट्रेलर के अंदर हमें तीन से चार गानों की झलक सुनने को मिलती है और सभी गाने चार्टबस्टर वाइप दे रहे हैं एक गाना तो हिमेश रेशमिया का भी है तो सही कहा जाए तो यहाँ पर फ़िल्म की स्टारकास्ट भले ही नई है.
लेकिन ट्रेलर देखकर लगता है की ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ करिश्मा करेगी क्योंकि ट्रेलर ही इतना मजेदार है ट्रेलर में एक्शन ड्रामा इमोशन रोमांस कॉमेडी सब कुछ है यानी की ये फ़िल्म फैमिली ऑडियंस को बहुत ज्यादा पसंद आने वाली है साथ ही साथ कपल्स भी इस फ़िल्म को देखने जाएंगे तो समझ जाइए की ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी हिट बनने का दम रखती है तो मुझे तो यहाँ पर पिंटू की पप्पी का ट्रेलर काफी हिलेरियस और एंटरटेनिंग लगा.
ट्रेलर देखने के बाद फ़िल्म के लिए मैं तो बहुत ज्यादा एक्साइटेड हूँ और उम्मीद करती हूँ कि इस फ़िल्म में ढेर सारा एंटरटेनमेंट देखने को मिलेगा हालांकि आपको बता दें कि ये फ़िल्म रिलीज होने वाली है 21 फरवरी 2025 में, ट्रेलर बढ़िया हैं उम्मीद करते हैं फिल्म भी धमाकेदार होगी बाकी आपको पिंटू की पप्पी का ट्रेलर कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और अगर अभी तक आपने ट्रेलर नहीं देखा तो टी-सीरीज के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर इसका ट्रेलर आ चुका है आप इसे देख सकते हैं.