आज हम बात करेंगे फ़िल्म वनवास के बारे में ये फ़िल्म अनिल शर्मा द्वारा डायरेक्टेड है जिसमें नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा है तो आइये जानते हैं इस फ़िल्म की खासियत और आपको बताते हैं की क्यों ये फ़िल्म आपको जरूर देखना चाहिए वनवास एक ऐसी फ़िल्म है जो सभी उम्र के लोगों के लिए है फिर चाहे वो माता पिता हों कपल हो कजिन हो दोस्त हो या पड़ोसी हो हर कोई इस फ़िल्म से आसानी से जुड़ सकता है क्योंकि फ़िल्म की कहानी इतनी प्योर और इमोशन से भरी है कि आपके दिल में उतर जाएगी.
पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 16 दिन | Pushpa 2 Box Office Collection Day 16
नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा की दोस्ती और उनका रिश्ता आपको किसी ना किसी की याद दिलाने वाला होगा उनकी परफॉर्मेंस काफी शानदार है नाना ने अपनी भावनाओं को इतने बढ़िया तरीके से प्रस्तुत किया है कि उनकी एक्टिंग देखकर आप पिघल जाओगे साथ ही साथ फ़िल्म में उत्कर्ष शर्मा भी हैं जिनके अंदर एक परफेक्ट हीरो का चार्म आपको देखने को मिलता है मतलब की एक्शन भी उन्होंने काफी बढ़िया किया है साथ ही साथ इमोशनल सीन्स पर भी उनकी परफॉर्मेंस शानदार है.
और यहाँ पर सिमरत के साथ में उनकी जो केमिस्ट्री है वो भी देखने में काफी ज्यादा लाजवाब लगती है फिल्म की हिरोइन सिमरत का किरदार भी काफी ज्यादा स्वीट हैं और उनका परफॉर्मेंस भी काफी बढ़िया है साथ ही साथ फ़िल्म के सपोर्टिंग कास्ट में राजपाल यादव, अश्विनी कलसेकर ने भी काफी बढ़िया काम किया है और कहीं ना कहीं इनकी परफॉर्मेंस भी आपको तारीफ करने पर मजबूर करेगी. यहाँ पर वनवास की कहानी आपकी आँखों में आंसू ला देगी और ये सच में एक दिल को छू लेने वाली फ़िल्म है.
इस फ़िल्म को बागबान से भी ज्यादा बढ़िया तरीके से बनाया और अगर आपको बागवान पसंद आयी थी ना और उस फ़िल्म को देखकर आप रोये थे तो यकीनन वनवास देखते वक्त भी आप बहुत ज्यादा इमोशनल हो जाओगे और रोने पर मजबूर हो जाओगे क्योंकि यहाँ पर अनिल शर्मा ने एक इतनी शानदार फ़िल्म बनाई है जो कि आपके दिल को छू जाएगी और कहीं ना कहीं अपने रिश्तों की जो वैल्यू है उसे बढ़िया तरीके से आपको समझाएंगी वैसे तो फ़िल्म में बहुत सारे ऐसे सीन्स आते हैं जो आपको इमोशनल कर देते हैं.
लेकिन मुझे वो सीन काफी ज्यादा पसंद आया था जहाँ पर नाना पाटेकर फूट फूटकर रोते हैं अपने बच्चों से मिलने के लिए और आवाज लगाते है मतलब की उस सीन में नाना साहब की जो एक्टिंग है और जिस तरह अनिल शर्मा ने उस सीन को डायरेक्ट किया है कसम से वो सीन डायरेक्ट आपके दिल में उतर जाता है फ़िल्म का क्लाइमेक्स भी काफी शानदार है और ये फ़िल्म की कहानी कही ना कही आपको यूं लगेगा की यार ऐसा तो हमने कहीं देखा है मतलब की आपके पड़ोस में आपके किसी रिश्तेदार में.
इस तरह की कहानी कही ना कही हम आम जिंदगी में देखते रहते हैं लेकिन उनके पीछे का जो दर्द है वो कभी हम नहीं जान पाते लेकिन यहाँ पर वनवास फिल्म में उस दर्द को उस प्यार को फ़िल्म के मेकर्स ने बखूबी बड़े पर्दे पर दिखाया है जिसकी वजह से ही ये फ़िल्म देखते वक्त आपकी नजरें पूरी तरह स्क्रीन पर टिकी रहती है जी हाँ आपको बता दें कि फ़िल्म शुरू होती है और फ़िल्म खत्म हो जाती है जहाँ तक ये फ़िल्म आपको इनगेज करके रखती है और फ़िल्म के अंदर जो म्यूजिक है ना वो तो ऊपर से चार चार लगता है.
पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 15 दिन | Pushpa 2 Box Office Collection Day 15
मतलब कि अनिल शर्मा की एक खासियत है की उनकी जितनी भी फ़िल्में होती हैं उनमे काफी बढ़िया म्यूजिक होता है जैसे की गदर, गदर 2, अपने इन सब फिल्मों का म्यूजिक जितना दमदार था उसी तरह यहाँ वनवास फ़िल्म में गाने भी काफी बढ़िया है तो सही मायने में यही कह सकति हूँ की गदर जैसी एक ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर देने के बाद अनिल शर्मा, उत्कर्ष शर्मा और नाना पाटेकर वनवास के रूप में एक इतनी शानदार फ़िल्म लेकर आए हैं.
जो कि आपको पूरे परिवार के साथ देखना चाहिए तो मैं आपसे इतना ही कहना चाहूंगी कि बिना किसी देर के इस फ़िल्म को अपने परिवार के साथ बड़े पर्दे पर देखने जाइए क्योंकि वाकई में इस तरह की फ़िल्में बॉलीवुड में काफी कम बनती है नहीं तो हम देखते है की आजकल ज्यादातर एक्शन फ़िल्में आ रही है लेकिन फैमिली ड्रामा बहुत कम आता है तो अपने परिवार या अपने के साथ जाकर इस प्यारी सी फ़िल्म को एन्जॉय कीजिये यकीनन ये फ़िल्म आपको बहुत पसंद आएगी.