कोई पत्नी अपने पति के लिए क्या कर सकती है क्या वो सावित्री बनकर भगवान से पति के प्राण के लिए लड़ सकती है क्या वो अपने पति को जिंदगीभर पाल सकती है क्या वो अपने पति को बचाने के लिए धरती आसमान एक कर सकती हैं इस कपल की तस्वीर या वीडियो सोशल मीडिया पर आपने जरूर देखी होगी बार बार आँखों के सामने इस कपल से जुड़ी पोस्ट आ रही है कहा जा रहा है कि इस कपल की प्रेम कहानी हमेशा के लिए अमर हो गई है.
इन दोनों पर फ़िल्म बनाने की बात शुरू हो गई है आखिर ये कौन हैं और इन दोनों के साथ क्या हुआ दरअसल ये इंस्टाग्राम पर फेमस कपल नेपाली इन्फ्लूएंसर विवेक बघिनी और उनकी पत्नी सृजना सुबेदी है गुरुवार को विवेक का ब्रेन हैमरेज की वजह से निधन हो गया और उनकी पत्नी संरचना इंस्टाग्राम पर फेमस कपल थे विवेक यूनिवर्सिटी ऑफ जॉर्जिया में फिज़िक्स और एस्ट्रोनॉमी से पीएचडी कर रहे थे 2022 में उन्हें ब्रेन ट्यूमर का पता चला.
उन्होंने इस बिमारी से बहादुरी से लड़ाई लड़ी और इस लड़ाई में उनकी पत्नी सृजना ने उनका तन मन धन से पूरा साथ दिया विवेक की मौत पर हर किसी के आंसू बह रहे हैं क्योंकि विवेक को बचाने के लिए सृजना ने जो जंग लड़ी उसे सुनकर आपका दिल भी भर जाएगा विवेक और सूचना की कहानी ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा जब उन्हें ब्रेन कैंसर की बात पता चली ब्रेन कैंसर से विवेक किस तरह से जूझ रहे थे.
और सृजना किस तरह से इस जंग में उनके साथ खड़ी थी वो पूरी दुनिया ने अपनी आँखों से देखा ये एक मिसाल बन गया है सृजना ने विवेक के इलाज के संघर्ष को शुरुआत से लेकर अंत तक शेयर किया सोशल मीडिया पर विवेक और सृजना के लाखों चाहने वाले हैं सृजना को पता था दी ने माँ बाप भाई बहन से बढ़कर विवेक के लिए किया विवेक के कि विवेक 1 दिन जिंदगी की जंग हार जाएंगे.
लेकिन फिर भी उन्होंने हर रोज़ विवेक को एक नई ज़िंदगी निधन से उनके चाहने वालों को गहरा दुख हुआ है सृजना ने बताया कि करीब 10 साल पहले विवेक से उनकी मुलाकात हुई थी वो स्कूल में सृजना के सीनियर थे 6 साल की लव स्टोरी के बाद उन्होंने शादी कर ली इसके बाद दोनों ने अमेरिका आकर अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की सृजना ने बताया कि अमेरिका में रहते हुए 1 दिन विवेक के सिर में तेज दर्द हुआ.
पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 18 दिन | Pushpa 2 Box Office Collection Day 18
जो थमने का नाम नहीं ले रहा था इसके कुछ दिनों बाद विवेक ने सही से चलना बंद कर दिया चेकअप के लिए जाते समय विवेक ने कहा था कि कुछ नहीं होगा मुझे, एमआई कराने के बाद पता चला कि उन्हें चौथी स्टेज का ब्रेन कैंसर है विवेक की कई सारी मेजर सर्जरी हुई डॉक्टर्स ने कह दिया कि उनके पास छह महीने का समय बचा है इस समस्या ने इन दोनों की जिंदगी बदल दी इस दौरान सृजना ने पत्नी धर्म निभाया.
और विवेक की जी जान से सेवा की सृजना ने अपने बाल काट दिए विवेक को कई कीमोथैरपी से गुजरना पड़ा विवेक के अंतिम समर्थक सृजना उनके साथ रही ऐसा लगा जैसे वो खुद विवेक को भगवान के द्वार तक छोड़कर आई हों विवेक और सृजना की एक कहानी उन कपल्स के लिए प्रेरणा बन गई है जो ज़रा सी बातों पर अपने रिश्ते को तोड़ देते हैं.