साल बदल गया लेकिन पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास की सलार फ़िल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर दिन पे दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई करती जा रही है 22 दिसंबर 2023 को रिलीज हुई सलार फ़िल्म को सिनेमाघरों में 12 दिन कंप्लीट हो चुके हैं और फ़िल्म ने 12 दिनों के अंदर हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ पांचों भाषाओं से दुनिया भर में ताबड़तोड़ कलेक्शन किये हैं तो आज हम बात करेंगे सलार फ़िल्म के 12 दिनों के वर्ल्डवाइड आल लैंग्वेज कलेक्शन के बारे में और जानेंगे फ़िल्म ने दुनियाभर आखिर टोटल कितने करोड़ रुपए कमा लिए.
बच्चन परिवार से बेदखल होने के बाद, क्या करेंगी ऐश्वर्या ने किया खुलासा
तो 2023 के अंत में पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास की सलार 22 दिसम्बर को रिलीज हुई थी और फिल्म को आज बॉक्स ऑफिस पर 12 दिन पूरे हो रहे हैं और ये फिल्म अपने 12 दिनों में ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रही है आपको बता दें कि यहाँ पर सलार फ़िल्म को हिंदी मार्केट में कम स्क्रीन्स मिली थी और फ़िल्म के साथ में बहुत ज्यादा पॉलिटिक्स भी की गयी थी मतलब की फ़िल्म को लेकर नेगेटिव ट्रेंड कराए गए थे ये कहा कि फ़िल्म का कलेक्शन फेक है और बहुत सारी मुश्किलों का सामना यहाँ पर सलार फ़िल्म को करना पड़ा.
सौतेली माँ हेमा मालिनी को सनी देओल ने दिया सबसे बड़ा तोहफ़ा
लेकिन इतने सारी मुश्किलों का सामना करने के बावजूद भी प्रभास की फ़िल्म सलार पर जो कमाई की वो पूरी तरह से ऐतिहासिक रही है प्रशांत निल जैसे डायरेक्टर प्रभास जैसे बड़े सुपरस्टार उन्हें इन दोनों का कॉम्बिनेशन सलार जिस फ़िल्म से लोगों को काफी ज्यादा उम्मीदें थीं और ये उम्मीदों पर खरी भी उतरी जिसके चलते ही फ़िल्म ने पहले दिन तो 2023 की सबसे बड़ी ओपनिंग ली थी साथ ही साथ इस फ़िल्म के जो डेली कलेक्शन है वो भी काफी कमाल के आते रहे हालाँकि सलार फ़िल्म को हिंदी मार्केट में भी डंकी का कॉम्पिटिशन मिला था.
जिसके चलते फ़िल्म के पास काफी कम स्क्रीन थी हिंदी में पर फ़िल्म ने तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ यानी की साउथ लैंग्वेजेस में काफी अच्छी स्क्रीन हासिल की और फ़िल्म के कलेक्शन भी साउथ से काफी बढ़िया आते रहे लेकिन अब अगर बात करे सुपर स्टार प्रभास की सलार के 12 दिनों के कलेक्शन के बारे में तो सबसे पहले बात करते हैं सलार फ़िल्म के हिंदी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की उसके बाद जानेंगे इस फ़िल्म के तमिल तेलुगु मलयालम कन्नड़ यानी की पांचों भाषाओं के वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन.
जैसे की मैंने आपको बताया था कि यहाँ पर सलार फ़िल्म को डंकी कॉम्पिटिशन की वजह से हिंदी मार्केट में कमी स्क्रीन मिली थी लेकिन फिर भी इस फ़िल्म ने हिंदी मार्केट से शुरुआती 10 दिनों के अंदर ही नेट कलेक्शन 131 करोड़ 65 लाख रूपये का कर लिया था वहीं फ़िल्म ने 11वें दिन यानी की फर्स्ट जनवरी को हिंदी नेट कलेक्शन 8 करोड़ 30 लाख रूपये का किया हालांकि सलार फ़िल्म के आज यानी के 12वें दिन के हिंदी कलेक्शन में एक अच्छा खासा ड्रॉप देखने को मिला है.
जया बच्चन ने की ऐश्वर्या की तारीफ, तलाक के बीच दिया बहू का साथ
क्योंकि फ़िल्म की जो मॉर्निंग शोज की ऑक्यूपेंसी वो कल के मुकाबले काफी ज्यादा डाउन हो चुकी है तो जो रिपोर्ट अभी तक आई है उसके मुताबिक सलार फ़िल्म आपने 12वें दिन हिंदी कलेक्शन कर रही है 5 करोड़ 50 लाख रूपये और इसी के साथ सलार फ़िल्म का 12 दिनों में हिंदी नेट कलेक्शन 145 करोड़ 46 लाख रूपये का हो चुका है तो हिंदी ग्रॉस कलेक्शन 173 करोड़ 35 लाख रूपये बता दूँ आपको कि फ़िल्म हिंदी मार्केट में सुपर डुपर हिट हो चुकी है लेकिन आप अगर बात करे सलार फ़िल्म के सभी भाषाओं के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के बारे में
सलार फ़िल्म ने शुरुआती 10 दिनों के अंदर ऑल इंडिया नेट कलेक्शन पांचों भाषाओं से 413 करोड़ 80 लाख रूपये का किया था वहीं 11वें दिन फ़िल्म का इंडिया नेट कलेक्शन 14 करोड़ 30 लाख रूपये का रहा वहीं सलार फ़िल्म आपने 12वें दिन इंडिया से नेट कलेक्शन पांचों भाषाओं से 7 करोड़ 50 लाख रूपये का कर रही है और इसी के साथ सलार का 12 दिनों का इंडिया नेट कलेक्शन 435 करोड़ 60 लाख रूपये का हो चुका है तो ऑल इंडिया ग्रोस कलेक्शन 519 करोड़ रूपये बताना चाहूंगी फ़िल्म ने ओवरसीज मार्केट यानी की विदेशों से 141 करोड़ की टोटल कमाई की है.
जब सलमान के प्यार में पागल थी करिश्मा, गुस्से से लाल हुई ऐश्वर्या
और इसी के साथ सलार फ़िल्म का जो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है वो 660 करोड़ रूपये का हो चुका है जी हाँ सलार फ़िल्म दुनियाभर में टोटल कमाई कर चुकी है 660 करोड़ रूपये की जो कि शाहरुख खान के डंकी फ़िल्म से कहीं ज्यादा है तो सलार और डंकी के बॉक्स ऑफिस भिड़ंत में यहाँ पर प्रभास की फ़िल्म सलार की पूरी तरह से जीत हो चुकी है बाकी अगर आपने सलार फ़िल्म देखी है तो आपको फिल्म कैसी लगी कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.