4 दिसंबर को अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग पर हुई भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी तब से लेकर अब तक इसके इर्द गिर्द बवाल थमता नहीं नजर आ रहा है इस मामले पर ताजा अपडेट ये है कि अल्लू के जुबली हिल्स स्थित घर के बाहर तोड़फोड़ की गई है आज तक पर छपी रिपोर्ट के मुताबिक उस्मानिया यूनिवर्सिटी जॉइंट एक्शन कमिटी के सदस्यों ने 22 दिसंबर की शाम अर्जुन के घर पर विरोध प्रदर्शन किया और घर के बाहर रखे गमलों को तोड़ दिया.
जेएसी के प्रदर्शनकारियों की मांग है कि अल्लू अर्जुन महिला के परिवार को 1 करोड़ रूपये की सहायता राशि दे और परिवार को हरसंभव मदद प्रदान करें रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आठ लोगों को हिरासत में लिया है इस घटना के दौरान अल्लू अर्जुन अपने घर पर मौजूद नहीं थे पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लेने के लिए सुरक्षा बढ़ा दी है और प्रदर्शनकारियों को शांत करने की कोशिश की है आपको बता दें कि पुष्पा 2की स्क्रीन पर भगदड़ को लेकर अल्लू लगातार आरोपों के घेरे में है.
एआईएमआईएम नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने अल्लू पर इलज़ाम लगाया है कि जब उन्हें थिएटर के बाहर बताया गया कि दो बच्चे गिर गए हैं और एक महिला की मौत हो गई है तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा ये फ़िल्म अब हिट होगी दरअसल तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी 21 दिसंबर को विधानसभा में बोल रहे थे इसी बीच जब एआईएमआईएम के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने सीएम से पूछा कि क्या अल्लू अर्जुन के असंवेदनशील व्यवहार की रिपोर्ट सच है.
तो इसके जवाब में रेवंत रेड्डी ने कहा थिएटर के अंदर जाने और बाहर आने के लिए एक ही एंट्री और एग्जिट गेट थे इसलिए पुलिस ने अल्लू अर्जुन को थिएटर आने से मना किया था इसके बावजूद भी वो थिएटर आये और इतना ही नहीं उन्होंने अपनी गाड़ी के सनरूफ से निकलकर अपने हजारों फैन्स को हाथ हिलाकर संबोधित भी किया जबकि उनकी सिक्युरिटी में लगे तकरीबन 50 से 60 बाउंसर्स ने फैन्स को धक्का भी दिया इसी भगदड़ में पुलिस को महिला का मृत शरीर मिला.
जो मरने के बाद भी अपने बच्चे के हाथ थामे हुए थे सीएम रेवंत रेड्डी ने सवाल करते हुए ये भी कहा कि आज उस बच्चे की माँ मर चुकी है और वो बच्चा अस्पताल में भर्ती है क्या अभिनेता अल्लू अर्जुन या फ़िल्म उद्योग के किसी अन्य व्यक्ति ने इस परिवार से मिलने की कोशिश की. सीएम के इस बयान पर अल्लू अर्जुन ने भी सफाई दी है कहा है कि उनके चरित्र का हनन किया जा रहा है आपको बताते चलें कि 4 दिसंबर की शाम को हैदराबाद के संध्या थिएटर्स में भगदड़ मच चुकी थी.
- Allu Arjun के घर के बाहर तोड़फोड़, 8 हिरासत में, प्रदर्शनकारियों की क्या मांग?
- सनी देओल की Gadar 3 मे काम करने से नाना पाटेकर ने साफ़ मना कर दिया
- Allu Arjun के घर अज्ञात लोगों का हमला, पुलिस कर रही जांच
अल्लू ने इस थिएटर में फ़िल्म देखने पहुंचे थे जिसकी वजह से भारी भीड़ जमा हो गई जो कि भगदड़ की वजह बन गई भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी और उसका 9 साल का बेटा घायल होने के बाद कोमा में है महिला की मौत का आरोप उसके परिवार ने अल्लू पर लगाया है जिस सिलसिले में 13 दिसंबर को उनको गिरफ्तार भी किया गया था खैर जेल में एक रात बिताने के बाद उनको बेल मिल गई थी 14 दिसंबर को जेल से छूटने के बाद अल्लू अर्जुन जुबलीहिल्स स्थित अपने घर पहुंचे थे.
वहाँ मीडिया से बातचीत करने के दौरान उन्होंने कहा भी था की मैं पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ जो हुआ उसके लिए हमें खेद है किस तरह से मुमकिन हो मैं पीड़ित परिवार के साथ हूँ ये एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी आपको बता दें अल्लू अर्जुन को इस मामले में चार हफ्तों के लिए अंतरिम जमानत मिली थी हाइकोर्ट ने उन्हें ₹50,000 के निजी बॉन्ड जमा करने के आदेश दिए थे वैसे अगर इस से रिलेटेड कोई भी और अपडेट आती है तो हम आपको जरूर बताएंगे.