वरुण धवन की फ़िल्म बेबी जॉन बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुँह गिर गई है फ़िल्म का हाल इतना बुरा हो गया है कि कमाई करना तो दूर ये अपनी लागत का एक चौथाई भी निकाल लें तो गनीमत होगी, बेबी जॉन वरुण धवन के करियर का ऐसा ठप्पा बन गई है जिससे वो पूरी जिंदगी धोते रह जाएंगे. महज दूसरे ही दिन बेबी जॉन का दम निकल गया, सलमान खान का कैमियो भी इस फ़िल्म को नहीं बचा पा रहा है.
शाहरुख खान की फ़िल्म जवान के डायरेक्टर एटली कुमार ने अनाउंस किया था कि वो साल की सबसे बड़ी एक्शन एंटरटेनर फ़िल्म लेकर आ रहे है तभी से जनता को उनसे एक धमाकेदार फ़िल्म की उम्मीद थी फ़िल्म बिज़नेस को भी उम्मीद होने लगी थी कि बेबी जॉन इंडस्ट्री की अगली बड़ी हिट हो सकती है, मगर सिर्फ दो ही दिन में फ़िल्म का जो हाल हुआ है उसकी उम्मीद किसी को हरगिज नहीं रही होगी. गुरुवार को बॉक्स ऑफिस पर बेबी जॉन का दूसरा ही दिन था.
- थंडेल एडवांस बुकिंग कलेक्शन, नागा चैतन्य | Thandel Advance Booking Collection
- स्काई फ़ोर्स बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 14 दिन | Sky Force Box Office Collection Day 14
- विदामुयारची बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फर्स्ट डे | Vidaamuyarchi Box Office Collection Day 1
मगर फ़िल्म का जो हाल हुआ वो बता रहा है कि वरुण की फ़िल्म का भविष्य अच्छा नहीं है बेबी जॉन की शुरुआत ही निगेटिव रिव्यूज से हुई है और जनता से भी इसे अच्छा वर्ड ऑफ माउथ नहीं मिला है. पहले ही दिन फ़िल्म की ओपनिंग बहुत फीकी रही ये फ़िल्म सिर्फ 11 करोड़ 25 लाख रूपये ही कमा सकी, जबकि ट्रेलर आने के बाद माना जा रहा था कि बेबी जॉन पहले दिन कम से कम 20 करोड़ की रेंज में कलेक्शन करेगी. खैर पहले दिन तो फ़िल्म में डबल डिजिट में ओपनिंग करना तो मैनेज कर लिया.
मगर दूसरे दिन इसका वो हाल हुआ जो फिल्मों का सोमवार को भी नहीं होता, बेबी जॉन ने दूसरे दिन सिर्फ 5 करोड़ रूपये की रेंज में कलेक्शन किया है यानी दूसरे दिन फ़िल्म की कमाई 60% तक गिर चुकी है 180 करोड़ में बनी ये फ़िल्म 80 करोड़ की कमाई भी कर ले तो गनीमत होगी. साल 2017 से वरुण धवन के हिट को तरस रहे हैं उनकी आखिरी हिट फ़िल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया थी जो 2017 में आई थी. बेबी जॉन के आगे पुष्पा 2 दहाड़ रही है लोग बेबी जॉन की जगह अब भी पुष्पा 2 जैसी फिल्म को देख रही है.