साल 2017 में अर्जुन कपूर श्रद्धा कपूर की फ़िल्म आई थी नाम था हाफ गर्लफ्रेंड, मूवी तो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई मगर गाने ठीक ठाक चले थे. फ़िल्म में 12थ फेम ऐक्टर विक्रांत मेसी भी थे अपनी इसी फ़िल्म पर बात करते हुए अर्जुन कपूर ने कहा अगर उन्हें मौका मिलता है तो वो इस फ़िल्म में अपने रोल को दोबारा करना चाहेंगे अर्जुन कपूर हाल ही में रोहित शेट्टी की फ़िल्म सिंघम अगेन में दिखाई दिए थे.
मूवी में उनका निगेटिव रोल था कुछ लोगों को उनका किरदार पसंद आया कुछ को नहीं, अब हाल ही में अर्जुन ने अपनी कुछ पुरानी फिल्मों और उसमें उनकी परफॉर्मेंस पर बात की है हाफ गर्लफ्रेंड पर बात करते हुए अर्जुन ने कहा कि इस फ़िल्म में उनसे अच्छा परफॉर्म तो विक्रांत मेसी ने किया है गलाटा प्लस को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा मैं बस ये सोचता हूँ कि काश मुझे हाफ गर्लफ्रेंड को डब नहीं करना पड़ता मुझे लगता है कि मैंने सेट पर बहुत अच्छा काम किया मगर दुर्भाग्य ये था की मुझे इससे डब करना पड़ा और मैं वो बोली नहीं पकड़ पाया.
- स्काई फ़ोर्स ट्रेलर रिव्यु, अक्षय कुमार, वीर पहरिया, सारा अली खान | Sky force Trailer Review
- इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो करने के बाद धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल ने तलाक की पुष्टि की
- बॉक्स ऑफिस पर डर का माहौल पैदा कर देंगी ये 8 हॉरर कॉमेडी फिल्में!
मैं ऐसा नहीं हूँ कि जो डबिंग में एक्स्पर्ट है क्योंकि डबिंग से ओरिजिनल मूवमेंट वाली फीलिंग नहीं आती ये भी है कि आज की जेनरेशन डब नहीं करती मैं ये नहीं कह रहा की ये मेरा खराब काम था लेकिन अगर एक क्रिटिक के तौर पर मैं पीछे देखूं तो मैं इस फ़िल्म को फिर से करना चाहूंगी मैं और अच्छा कर सकता था अर्जुन ने कहा जैसे विक्रांत मेसी को ही देख लीजिये उन्होंने बहुत अच्छा डब किया उनका डायलेक्ट कितना सही था.
उन्होंने फ़िल्म में भी बहुत अच्छा काम किया वो बहुत अच्छे ऐक्टर हैं मुझे और भी अच्छे प्ले करने चाहिए थे मगर मैं वो बोली पकड़ ही नहीं पाया बस मेरे लिए यही है जिसे मैं पीछे देखता हूँ और उससे सीख लेता हूँ वैसे अर्जुन कपूर की हाफ गर्लफ्रेंड चेतन भगत की सेम नेम पर आई नॉवेल पर बेस्ड थी ये अर्जुन कपूर की कुछ शुरुआती फिल्मों में से एक थी जिसे मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया था और विक्रांत इसमें सपोर्टिव रोल में थे पिक्चर बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी.