आज हम बात करने वाले हैं बॉलीवुड की फ़िल्म बेबी जॉन की 9 दिनों के टोटल इंडियन और वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में तो बॉलीवुड फ़िल्म बेबी जॉन जिस फ़िल्म में हमे देखने को मिल रहे हैं वरुण धवन, कीर्ती सुरेश, वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव, यहाँ पर बेबी जून 2024 की आखिरी बॉलीवुड के फ़िल्म थी जिस फ़िल्म को ऐसे माहौल पे रिलीज किया था जब छुट्टियां ही छुट्टियां थी मतलब की फ़िल्म जिस दिन रिलीज हुई थी उस दिन क्रिसमस थी.
उसके बाद भी कई सारी छुट्टियाँ बीच में आई अभी उस फ़िल्म को फर्स्ट जनवरी का भी हॉलिडे मिला जिसके चलते लग रहा था की बेबी जॉन फ़िल्म तो बॉक्स ऑफिस पर एक धमाकेदार कमाई करेगी लेकिन फ़िल्म को अच्छी ओपनिंग मिली उसके बाद ही इस फ़िल्म का कलेक्शन दिन पे दिन काफी डाउन होते रहे हालांकि संडे फ़िल्म के कलेक्शन में ग्रोथ आया था वही फर्स्ट जनवरी यानी की कल भी इस फ़िल्म की कमाई एक तरह से थोड़ी उछाल मार गई थी.
- बैडएस रविकुमार टोटल एडवांस बुकिंग कलेक्शन | Badass Ravikumar Total Advance Booking Collection
- थंडेल एडवांस बुकिंग कलेक्शन, नागा चैतन्य | Thandel Advance Booking Collection
- स्काई फ़ोर्स बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 14 दिन | Sky Force Box Office Collection Day 14
लेकिन फ़िल्म के कलेक्शन अब इतने ज्यादा डाउन हो चुके हैं की ये उम्मीद छोड़ दीजिये की ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हो पायेगी क्योंकि फ़िल्म का बजट जहाँ 85 करोड़ रूपये का है और इस फ़िल्म को सिनेमाघरों में हो चुके हैं 9 दिन और बात की जाये बेबी जॉन के नौ दिनों के टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन के बारे में तो आपको बता दें कि इस फ़िल्म ने पहले हफ्ते में यानी की सात दिनों में 34 करोड़ 43 लाख रूपये का इंडिया नेट कलेक्शन किया था.
वहीं इस फ़िल्म ने कल यानी की आठवें दिन 2 करोड़ 84 लाख रुपये की कमाई इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कर ली थी हालाँकि फ़िल्म को आज बॉक्स ऑफिस पर फिर से एक बड़ा ड्रॉप देखने को मिल चुका है और फ़िल्म को जो मॉर्निंग शोज की ऑक्यूपेंसी मिली है वो कल के मुकाबले लगभग 45% डाउन हो चुकी है वहीं आफ्टरनून, इवनिंग और नाईट शोज की बुकिंग भी कल के मुकाबले काफी ज्यादा डाउन है तो जो रिपोर्ट अभी तक आई है उसके मुताबिक़ बेबी जॉन फ़िल्म अपने 9वें दिन 1 करोड़ 90 लाख रूपये का इंडिया नेट कनेक्शन कर रही है.
और इसी के साथ वरुण धवन की बेबी जॉन का शुरुआती नौ दिनों में ऑल इंडिया नेट कलेक्शन 39 करोड़ 17 लाख रूपये का हो चुका है तो इंडिया ग्रोस कलेक्शन 46 करोड़ 61 लाख रूपये, बता दें कि फ़िल्म का जो वर्ल्डवाइड ऑफिस कलेक्शन है वो 55 करोड़ 62 लाख रूपये का हुआ है तो फ़िल्म ने नौ दिनों में दुनियाभर के अंदर सिर्फ 55 करोड़ 62 लाख रूपये की कमाई की जबकि फ़िल्म का बजट ही 85 करोड़ रूपये का है यानी की वरुण धवन की बेबी जॉन फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप डिक्लेयर हो चुकी है.