फाइनल आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर की न्यू मूवी लव यापा का टाइटल ट्रैक आज रिलीज हो चुका है और इस धमाकेदार टाइटल ट्रैक को सुनने के बाद एक चीज़ तो कन्फर्म है की ये फ़िल्म इस जेनरेशन के ऑडियंस को देख के ही बनाई जा रही है जी हाँ लव यापा एक अपकमिंग लव रोमेंटिक मूवी होने वाली है जिसे इसी साल बॉक्स ऑफिस पर रिलीज किया जाना है लेकिन इस फ़िल्म के मेकर्स ने आज इस फ़िल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज करके ये कन्फर्म कर दिया है की ये मूवी इंट्रेस्टिंग कॉन्सेप्ट के साथ देखने को मिलने वाली है.
और इस फ़िल्म में आपको जुनैद और खुशी की केमिस्ट्री देखने को मिलेगी लव यापा सॉन्ग के लिरिक्स आज की जेनरेशन को देखकर लिखे गए हैं जिन्हें यूथ ऑडियंस पसंद करेंगे और आमिर के बेटे जुनैद के लुक्स और उनकी एक्टिंग भी इस फ़िल्म में जबरदस्त होने वाली है बताते चलें कि श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर इस फ़िल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही है और इस फ़िल्म में उनके ब्यूटीफुल लुक्स और डांस को ऑडियंस पसंद करने वाली है लव यापा सोंग एक पेप्पी और कैची सॉन्ग है.
- बैडएस रविकुमार टोटल एडवांस बुकिंग कलेक्शन | Badass Ravikumar Total Advance Booking Collection
- थंडेल एडवांस बुकिंग कलेक्शन, नागा चैतन्य | Thandel Advance Booking Collection
- स्काई फ़ोर्स बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 14 दिन | Sky Force Box Office Collection Day 14
जिसके लिरिक्स फ्रेश और अट्रैक्टिव है गाने में जुनैद और खुशी की बॉन्डिंग काफी अच्छी नजर आ रही है जिससे ये कन्फर्म है कि इस फ़िल्म में भी हमें कुछ हटके और इंट्रेस्टिंग स्टोरी लाइन देखने को मिलेंगी बताते चलें आपको की जुनैद ने महाराजा मूवी से नेटफ्लिक्स पर डेब्यू किया था जिसमें उनके काम को खूब पसंद किया गया था अब इस फ़िल्म के साथ ये क्लियर हो गया है.
कि जुनैद अपने पापा आमिर खान की ही तरह इंटरेस्टिंग स्टोरी लाइन सेलेक्ट कर रहे हैं जो कि यूथ ऑडियंस को पसंद आएं तो आपको ये कलर फुल लव एंथम सॉन्ग कैसा लगा हमें अपनी राय कमेंट करके जरुर बताये क्या आप भी आमिर के बेटे और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर की इस मच अवेटेड लव स्टोरी फ़िल्म का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं या नहीं हमें कमेंट में जरूर बताये.