जैसा कि आप सभी जानते होंगे दिवाली के खास मौके पर यानी की 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन की फ़िल्म सिंघम अगेन, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अपना कोटा पूरी तरह से फुल कर लिया है और अब सिनेमाघरों से फ़िल्म पूरी तरह से उतर चुकी है तो दूसरी तरफ सिंघम अगेन के सामने थी कार्तिक आर्यन की फ़िल्म भूलभुलैया 3 और भूलभुलैया 3 भी इसी दिन रिलीज हुई थी 1 नवंबर को सिनेमाघरों में भूलभुलैया 3 का भी कोटा पूरी तरह से फुल हो चुका है बॉक्स ऑफिस पर अपनी पूरी तरह से ये फ़िल्म कमाई कर चुकी है.
तो आज हम बात करेंगे भूलभुलैया 3 अपने लाइफटाइम में फाइनल टोटल कितनी कमाई करने में कामयाब रही यानी की फ़िल्म की जो टोटल कमाई हुई है इंडिया के अंदर और पूरे वर्ल्ड के अंदर वो कितनी हुई है और साथ ही साथ बात करेंगे सिंघम अगेन ने अपने लाइफटाइम में टोटल इंडिया के अंदर और पूरे वर्ल्ड के अंदर टोटल कितनी कमाई की है कौनसी फ़िल्म ने बाजी मारी है तो सबसे पहले अगर बात करे सिंघम अगेन फ़िल्म के फाइनल और लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की.
- बैडएस रविकुमार टोटल एडवांस बुकिंग कलेक्शन | Badass Ravikumar Total Advance Booking Collection
- थंडेल एडवांस बुकिंग कलेक्शन, नागा चैतन्य | Thandel Advance Booking Collection
- स्काई फ़ोर्स बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 14 दिन | Sky Force Box Office Collection Day 14
तो सबसे पहले तो मैं आपको बताती चलूं की ये एक हिंदी लैंग्वेज की बड़ी ऐक्शन ड्रामा फ़िल्म थी जो कि रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी थी जिसको प्रोड्यूस किया था रोहित शेट्टी, अजय देवगन और ज्योति देशपांडे ने. फ़िल्म में एक बड़ी स्टारकास्ट और एक अच्छी खासी स्टारकास्ट हमे नजर आई थीं अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर जैकी श्रॉफ और साथ ही साथ एक छोटा सा कैमियो सलमान खान का भी इस फ़िल्म में रखा गया था.
फ़िल्म के अगर बजट की हम बात करें तो फ़िल्म का बजट 350 करोड़ रूपये से भी ज्यादा का था लेकिन बात करें फ़िल्म के फाइनल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया तो सिंघम अगेन गए जब सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी तो फ़िल्म का जो फर्स्ट डे रहा था इंडिया के अंदर वो 43 करोड़ 70 लाख रूपये का रहा था तो वहीं फ़िल्म की जो वर्ल्डवाइड कमाई थी पहले दिन की वो 64 करोड़ 22 लाख रूपये की थी उसके बाद फ़िल्म ने अपने पहले तीन दिनों के वीकेंड पर 125 करोड़ रूपये इंडिया से नेट कमा लिए थे.
तो वहीं फ़िल्म का जो वर्ल्डवाइड का कलेक्शन तीन दिनों का वो 188 करोड़ 86 लाख रूपये था उसके बाद सिंघम अगेन की जो 10 दिनों की कमाई थी वो 225 करोड़ 20 लाख रूपये इंडिया से नेट थी तो वहीं फ़िल्म का जो वर्ल्डवाइड कलेक्शन था 10 दिनों का वो 335 करोड़ 60 लाख रूपये हो गया था लेकिन यहाँ पे अगर बात करें फ़िल्म के फाइनल कलेक्शन की यानी की अभी तक फ़िल्म टोटल कितनी कमाई कर चुकी है तो फ़िल्म का जो फाइनल लाइफटाइम टोटल कलेक्शन सामने आया है वो आया है 272 करोड़ 50 लाख रूपये इंडिया से नेट.
जी हाँ 272 करोड़ 50 लाख रूपये इन्डिया से नेट कमाए हैं सिंघम अगेन फ़िल्म का जो इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन हुआ है वो 322 करोड़ 50 लाख रूपये हुआ है ओवरसीज़ से फ़िल्म 82 करोड़ 50 लाख रूपये करने में कामयाब रही और कुल मिलाकर फ़िल्म की फाइनल जो वर्ल्डवाइड कमाई है वो 405 करोड़ रूपये हुई है और मैं आपको बताती चलूं कि ऑफिशियली सिंघम अगेन बॉक्स ऑफिस पर हिट और सुपरहिट तो नहीं हो पाई है लेकिन फिर भी ये फिल्म अपना बजट पूरी तरह से रिकवर कर चुकी है तो फ़िल्म को जो टैग मिला है वो सेमी हिट का मिला है.
जी हाँ ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर सेमी हिट साबित हुई है जिसने वर्ल्डवाइड कलेक्शन में 405 करोड़ रूपये के आंकड़े को पार किया है अब यहाँ पे बात आती है भूलभुलैया 3 की, कार्तिक आर्यन की ये फ़िल्म थी जो जबरदस्त और बेहतरीन फ़िल्म थी जिसको दर्शकों ने दिल से पसंद किया ये एक हिंदी लैंग्वेज की कॉमेडी हॉरर फ़िल्म थी जो कि अनीस बज़मी के डायरेक्शन में बनी थी जिसको प्रोड्यूस किया था भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और मुराद खेतानी ने फ़िल्म में कार्तिक आर्यन के साथ विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, तृप्ति डिमरी अहम किरदार में थे.
फ़िल्म का बजट 150 करोड़ रूपये से ज्यादा का था भूलभुलैया 3 जब सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी तो फ़िल्म की जो ओपनिंग हुई थी वो 36 करोड़ 60 लाख रूपये पूरे इंडिया से नेट थी तो वहीं फ़िल्म का जो वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन था पहले दिन का, वो 55 करोड़ 70 लाख रूपये था तो आप अंदाजा लगाइए कि सिंघम अगेन जैसी बड़ी फ़िल्म के सामने कार्तिक आर्यन की फ़िल्म भूलभुलैया 3 ने इतनी बड़ी ओपनिंग ली थी और ये कमाल की फ़िल्म थी कमाल का बिज़नेस फ़िल्म ने किया था.
फ़िल्म को तीन दिनों का वीकेंड मिला था और अपने तीन दिनों के वीकेंड पर ये फ़िल्म 110 करोड़ 20 लाख रूपये इंडिया से नेट कर चुकी थी तो वहीं फ़िल्म का जो वर्ल्डवाइड कलेक्शन था वो 167 करोड़ 29 लाख रूपये था पहले तीन दिनों का उसके बाद भूलभुलैया 3 अपने पहले 10 दिनों में 216 करोड़ 76 लाख रूपये इंडिया से नेट कर चुकी थी तो वहीं फ़िल्म का जो वर्ल्डवाइड कलेक्शन था वो 337 करोड़ रुपये था.
लेकिन उसके बाद बात करूँगी मैं फ़िल्म के फाइनल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया यानी की अभी तक अपने लाइफटाइम में फ़िल्म ने टोटल कितनी कमाई की तो आपको जानकर ये हैरानी होगी की इंडिया के अंदर भूलभुलैया 3 का जो टोटल नेट कलेक्शन रहा वो 285 करोड़ रूपये का रहा जिसने सिंघम अगेन के कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया फ़िल्म का जो टोटल इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन हुआ वो 337 करोड़ रूपये हुआ.
ओवरसीज़ से भी ये फ़िल्म सिंघम अगेन से बाजी मार चुकी है ओवरसीज़ से भी भूलभुलैया 3 ने 93 करोड़ का बिज़नेस किया और कुल मिलाकर फ़िल्म का जो वर्ल्ड वाइड कलेक्शन हुआ वो 430 करोड़ रूपये का हुआ भूलभुलैया 3 का और फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर एक बेहतरीन ब्लॉकबस्टर साबित हुई लेकिन फिर भी भूलभुलैया 3 सिंघम अगेन दोनों में कौन सी फ़िल्म सबसे बढ़िया थी हमें कमेंट में जरूर बताएं.