टीवी के नंबर वन शो अनुपमा को लेकर शॉकिंग खबर आ रही हैं शो से लीड एक्ट्रेस रूपाली गांगुली की छुट्टी हो रही है जी हाँ शो के मेकर्स ने रूपाली गांगुली को निकालने का मन बना लिया है गिरती टीआरपी की वजह से अब तलवार रूपाली के गर्दन पर रख दी गई है बीते कुछ दिनों से ये शो लगातार विवादों में हैं इस शो को एक के बाद एक कई ऐक्टर्स छोड़कर जा रहे हैं दरअसल कुछ महीनों पहले अनुपमा में जेनरेशन लीप आया था जिससे फोकस रूपाली से हट गया अनुपमा के किरदार का स्क्रीन पर टाइम भी कम कर दिया गया.
इसी के बाद से शो की टीआरपी पर काफी असर देखने को मिला राजन शाही का ये शो नंबर एक से नंबर चार पर आ गया टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक रूपाली गांगुली के शो से बाहर होने की जानकारी खुद अनुपमा से जुड़े एक सूत्र ने टेलीटॉक इंडिया को दी है उसने रूपाली के बारे में बताया कि रूपाली गांगुली अगले तीन महीनों में ये शो छोड़ देंगी मेकर्स का अनुपमा में 15 साल के जेनरेशन लीप के बाद शिवम खजुरिया और आदिजान रॉय जैसे नए कलाकारों को लेकर आए हैं और उनकी बतौर लीड पहचान कराई है.
- मेरे हसबैंड की बीवी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2 दिन | Mere Husband Ki Biwi Box Office Collection Day 2
- छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 9 दिन | Chhaava Box Office Collection Day 9
- छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 8 दिन | Chhaava Box Office Collection Day 8
एक बार जैसे ही शो में एक मजबूत लव ट्रायंगल आ जाएगा उसके बाद रूपाली गांगुली शो से बाहर हो जाएंगी सूत्र ने ये भी बताया कि इस वक्त मेकर्स का पूरा फोकस केवल लव ट्रायंगल प्रेम राही और माही पर है इसी वजह से शो में रुपाली के सीन तक को कम कर दिया गया जैसे ही प्रेम और राही पूरी तरह से पब्लिक पर छा जाएंगे रूपाली एग्ज़िट हो जाएंगी शो से अनुपमा यानी रूपाली गांगुली का बाहर होना फैन्स के लिए एक तगड़ा झटका होगा हो सकता है इसके बाद कई लोग ये शो देखना भी छोड़ दें वेल आप रूपाली को हटाने पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं.