पैन इंडिया फ़िल्म मार्को को बॉक्स ऑफिस पर 17 दिन पूरे हो चुके हैं और आज इस फ़िल्म का सिनेमाघरों में 18वां दिन है फ़िल्म अपने 18 दिनों में दुनिया भर से कितने करोड़ का कलेक्शन कर रही है इस बारे में आज हम बात करेंगे तो फ़िल्म मार्को एक मलयालम फिल्म है लेकिन इस फ़िल्म को मलयालम के अलावा हिंदी तमिल तेलुगु चार भाषाओं में रिलीज किया है अब आपको बता दें कि 30 करोड़ के बजट में बनी मार्को फ़िल्म को बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से शानदार रिस्पॉन्स मिला.
और ये फ़िल्म ऑलरेडी मलयालम सिनेमा के तरफ से हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म बन चुकी है वहीं इस फ़िल्म को तेलुगु में भी जबरदस्त कमाई मिली, बढ़िया बात ये है की इस फ़िल्म के कलेक्शन जितने शानदार इंडिया में रहे उतनी ही जबरदस्त कमाई इस फ़िल्म की ओवरसीज़ मार्केट में भी रही जिसके चलते ही इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 100 करोड़ रूपये से भी कहीं ज्यादा कमाई कर ली है.
- विदामुयारची बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 3 दिन | Vidaamuyarchi Box Office Collection Day 3
- स्काई फ़ोर्स बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 16 दिन | Sky Force Box Office Collection Day 16
- थंडेल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2 दिन | Thandel Box Office Collection Day 2
बात की जाए यहाँ पर मार्को के अब तक के यानी के 18 दिनों की वर्ल्डवाइड टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में तो आपको बता दें कि इस फ़िल्म ने शुरुआती 17 दिनों में 58 करोड़ 76 लाख रूपये का इंडिया नेट कलेक्शन सभी भाषाओं से किया था वहीं आज मंडे है उसके बावजूद भी इस फ़िल्म को काफी तगड़ा होल्ड देखने को मिला है हिंदी और मलयालम तेलुगू वर्जन में, जिसके चलते ही ये फ़िल्म अपने 18वें दिन भी 2 करोड़ 15 लाख रूपये की कमाई इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कर रही है.
इसी के साथ मार्को मूवी का शुरुआती 18 दिनों में इंडिया नेट कलेक्शन 60 करोड़ 91 लाख रूपये का हो चुका है तो इंडिया ग्रोस कलेक्शन 72 करोड़ 48 लाख रूपये, बता दें फ़िल्म का जो 18 दिनों का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है वो 103 करोड़ रूपये का हो चुका है तो जैसे की मैंने आपको बताया फ़िल्म का बजट है 30 करोड़ रूपये और फ़िल्म दुनियाभर में 103 करोड़ रूपये कमा चुकी है यानी की इस फ़िल्म को बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर का टैग मिल चुका है.