चौतरफा मुश्किलों में घिरे अर्जुन बृजलानी, नया साल अर्जुन के परिवार के लिए लाया बुरे वक्त की आंधी, अस्पताल में अडमिट है अर्जुन की मम्मी, तो अचानक बिगड़ी अर्जुन की बीवी नेहा और बेटे अयान की भी तबियत, मुश्किलों में घिरा परिवार तो छलका एक्टर का दर्द जी हाँ पॉपुलर टीवी एक्टर और होस्ट अर्जुन बृजलानी इस वक्त अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल फेस से गुजर रहे हैं जहाँ अर्जुन की माँ शक्ति बिजलानी फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं तो वहीं उनकी बीवी नेहा और बेटा अयान की तबियत भी अचानक बिगड़ गई है.
अब माँ बीवी और बेटे के एक साथ गंभीर रूप से बीमार होने पर अर्जुन खुद को बेहद लाचार महसूस कर रहे हैं अर्जुन ने अपने फैन्स से परिवार के लिए दुआएं करने की अपील की है दरअसल शुक्रवार को अर्जुन ने अपने इन्स्टा स्टोरीज सेक्शन में एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें अर्जुन ने अपने हाथ में माँ का हाथ पकड़ा हुआ है जैसा कि तस्वीरों देखा जा सकता हैं अर्जुन की माँ के हाथ पर कैनोला लगा है और उन्हें ड्रिप चढ़ रही है अर्जुन ने जैसे ही ये तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की तो उनके फैन्स की चिंता बढ़ गयी.
- 59 की उम्र में कुंवारे पापा बनेंगे सलमान खान!
- विक्की कौशल की फिल्म छावा में CBFC ने करवाए ये बदलाव!
- चौंकाने वाला! सैफ अली खान पर हमले की घटना के बाद करीना कपूर ने तलाक पर पोस्ट शेयर किया
तमाम फैन्स अर्जुन की पोस्ट पर कमेंट कर अपनी चिंता ज़ाहिर करने लगे और उनसे सवाल पूछने लगे जिसके बाद अर्जुन ने भी चुप्पी तोड़ते हुए अपने फैन्स को माँ की हेल्थ अपडेट दी, जानकारी के मुताबिक बीते दिनों अर्जुन बृजलानी की माँ की तबियत अचानक ज्यादा खराब हो गई थी जिसकी वजह से उन्हें मुंबई में कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में ऐडमिट करवाना पड़ा वहीं अर्जुन ने ये भी बताया कि ना सिर्फ माँ बल्कि उनकी बीवी नेहा और बेटे अयान की तबियत भी काफी खराब है.
अपने परिवार के सदस्यों की हेल्थ अपडेट देते हुए अर्जुन ने कहा की हाँ अयान पिछले पांच दिनों से बीमार है और स्कूल नहीं जा पाया है मेरी माँ अस्पताल में है और मेरी पत्नी नेहा को भी बुखार है अभी मैं बस यही चाहता हूँ की सब ठीक हो जाये मुझे उम्मीद है की वो सभी जल्दी ठीक हो जाएगी बता दें कि बीते दिनों ही अर्जुन अपने परिवार के साथ गोवा में नए साल की छुट्टियां बिताने गए थे हालांकि नए साल की छुट्टियों से लौटने के बाद से ही ऐक्टर का परिवार बिमारी की चपेट में आ गया जिसके चलते अर्जुन भी चौतरफा मुश्किलों में घिर गए.
हालांकि अब ताजा अपडेट ये है की अर्जुन की बीवी और बेटा दोनों की हालत पहले से बेहतर है आयन और नेहा रिकवरी कर रहे हैं तो वहीं अर्जुन की मॉम शक्ति अभी भी अस्पताल में ही भर्ती है तमाम फैन्स उनके जल्द से जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं गौरतलब है कि अर्जुन बृजलानी टीवी के पॉपुलर एक्टर हैं बीते दिनों ही उन्हें कुकिंग रिऐलिटी शो लाफ्टर शेफ्स में देखा गया था जिसमें उन्होंने खाने के साथ साथ एंटरटेनमेंट का तड़का भी खूब लगाया था.