वही अल्लु अर्जुन की फ़िल्म पुष्पा 2 जिस फ़िल्म को सिनेमाघरों में छठा हफ्ता चल रहा है और इस फ़िल्म के कलेक्शन अभी तक पूरी तरह से धमाकेदार होते जा रहे हैं तो आज हम बात करेंगे फ़िल्म पुष्पा 2 के 39 दिनों के टोटल इंडियन और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में तो सुकुमार सर के डायरेक्शन में बनी एक्शन ड्रामा थ्रिलर फ़िल्म पुष्पा 2 जिस फ़िल्म में हमे देखने को मिल रहे है अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फ़ाज़िल.
अब आपको बता दें कि ज्यादातर इंडियन फ़िल्म सिनेमाघरों में 8 से 10 दिन मुश्किल से चल पाती है लेकिन यहाँ पर पुष्पा 2 को सिनेमाघरों में दूसरा महीना यानी की छठा हफ्ता चल रहा है उसके बावजूद भी फ़िल्म के पास भले ही कम स्क्रीन है लेकिन इस मूवी की कमाई दिन पे दिन काफी शानदार होती जा रही है जी हाँ और अब तो ऐसा लगता है कि जब तक पुष्पा 2 ओटीटी पर रिलीज नहीं होगी तब तक इस फ़िल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन पे दिन इसी तरह शानदार होते जाएंगे.
हालांकि छठे हफ्ते में एंट्री लेते ही यहाँ पर जो स्क्रीन्स हैं ना वो काफी कम हो गई थी लेकिन फ़िल्म के कलेक्शन जिस तरह पिछले तीन दिनों में अच्छे आये उसे देखकर लग रहा है की कल या परसों से पुष्पा 2 के जो स्क्रीन्स हैं वो फिर से बढ़ा दी जाए क्योकि इस वक्त कही ना कही पुष्पा 2 को लेकर जो एक्साइटमेंट और जो क्रेज है ना वो अभी भी कम होने का नाम नहीं ले रहा है और ऐसा लगता है की ये फ़िल्म तो आने वाले दिनों में भी बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कलेक्शन करके लाइफटाइम कमाई 2000 करोड़ के आंकड़े तक ले जाएगी.
- बैडएस रविकुमार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 5 दिन | Badass Ravikumar Box Office Collection Day 5
- थंडेल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 5 दिन | Thandel Box Office Collection Day 5
- छावा एडवांस बुकिंग रिपोर्ट 1 दिन | Chhaava Advance Booking Report Day 1
लेकिन इस वक्त बात कर ली जाये पुष्पा 2 के अब तक के यानी की 39 दिनों की वर्ल्डवाइड टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में तो सबसे पहले मैं आपको बता देती हूँ पुष्पा 2 के हिंदी डिटेल कलेक्शन उसके बाद जानेंगे सभी भाषाओं के टोटल कमाई के बारे में तो आपको बता दें कि अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 ने शुरुआती पांच हफ्तों में यानी की 36 दिनों के अंदर 820 करोड़ 97 लाख रूपये का हिंदी में नेट कलेक्शन कर लिया था और जैसे ही इस फ़िल्म का छठा हफ्ता शुरू हुआ तो गेम चेंजर और फतेह जिसके चलते इस फ़िल्म की स्क्रीन्स को काफी कम कर दिया गया था.
लेकिन फिर भी यहाँ पर पुष्पा 2 ने अपने छठे शुक्रवार यानी की 37वें दिन 1 करोड़ रूपये से ज्यादा का हिंदी नेट कलेक्शन किया जो कि काफी बड़ी बात है वही इस फिल्म ने अपने छठे शनिवार यानी की 38वें दिन भी 1 करोड़ 27 लाख रूपये की कमाई सिर्फ हिंदी मार्केट से की, अगर बात करे आज की तो आज कहीं ना कहीं संडे होने की वजह से पुष्पा 2 के कलेक्शन में हिंदी वर्जन में एक अच्छा ग्रोथ देखने को मिला है तो जो रिपोर्ट अभी तक आई है उसके मुताबिक पुष्पा 2 अपने 39वें दिन भी 1 करोड़ 85 लाख रूपये की कमाई सिर्फ हिंदी मार्केट से कर रही है.
इसी के साथ अल्लु अर्जुन की पुष्पा 2 का शुरुआती 39 दिनों के अंदर हिंदी नेट कलेक्शन 825 करोड़ 15 लाख रूपये का हो चुका है तो हिंदी ग्रॉस कलेक्शन 977 करोड़ 80 लाख रूपये अब आपको बता दें कि इस फ़िल्म के हिंदी थियेट्रिकल राइट्स 200 करोड़ में बिके थे और फ़िल्म ने अभी तक हिंदी मार्केट से 977 करोड़ से ज्यादा की कमाई की यानी की पुष्पा 2 हिंदी मार्केट में महा मेगा ब्लॉकबस्टर बन चुकी है हालांकि फ़िल्म ने हिंदी में ही नहीं बल्कि साउथ लैंग्वेजेस में भी काफी तगड़ी कमाई की है.
जी हाँ आपको बता दें कि यहाँ पर लगातार पांच हफ्तों तक साउथ में तगड़ी कमाई की लेकिन छठे हफ्ते से इस फ़िल्म की स्क्रीन साउथ में काफी कम कर दी गई थी वहीं छठा हफ्ता आते ही गेमचेंजर रिलीज हो गई जिसके चलते इस फ़िल्म का जो मेन मार्केट था तेलुगू स्टैटस वहाँ पर तो फ़िल्म की स्क्रीन्स बहुत ही कम हो गई उसके बावजूद भी कही ना कही पुष्पा 2 अभी भी साउथ लैंग्वेजेस से डीसेंट कमाई कर रही है जिसके चलते ही फ़िल्म का सभी भाषाओं का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डेली करोड़ों रुपए में होता जा रहा है.
जी हाँ आपको बता दें कि अल्लु अर्जुन की पुष्पा 2 जिसका बजट है 500 करोड़ रूपये और इस फ़िल्म को हिंदी तमिल तेलुगु मलयालम कन्नड़ और बंगाली टोटल छह भाषाओं में रिलीज किया था और अगर बात करें सभी भाषाओं के अब तक के यानी कि 39 दिनों की वर्ल्डवाइड टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में तो आपको बता दें कि यहाँ पर पुष्पा 2 ने शुरुआती पांच हफ्तों में यानी की 36 दिनों में 1324 करोड़ 46 लाख रूपये का नेट कलेक्शन सभी भाषाओं से कर लिया था.
वहीं फ़िल्म ने अपने छठे शुक्रवार यानी की 37वें दिन भी 1 करोड़ 57 लाख रूपये की कमाई सभी भाषाओं से इंडियन बॉक्स ऑफिस पर की हालाँकि कल इस फ़िल्म के कलेक्शन में ग्रोथ हुई थी और फ़िल्म ने अपने छठे शनिवार यानी की 38वें दिन भी 2 करोड़ 34 लाख रूपये का कलेक्शन सभी भाषाओं से मिलकर किया लेकिन बात की जाये आज की तो आपको बता दें की आज संडे है जिसके चलते जिस तरह इस फ़िल्म के हिंदी कलेक्शन में एक उछाल देखने को मिला है उसी तरह साउथ लैंग्वेजेस के कलेक्शन में भी आप थोड़ी सी उछाल आ चुकी है.
जिसके चलते ही यहाँ पर पुष्पा 2 अपने 39वें दिन 3 करोड़ 10 लाख रूपये का इंडिया नेट कलेक्शन सभी भाषाओं से कर रही है इसी के साथ अल्लु अर्जुन की फ़िल्म पुष्पा 2 का 39 दिनों के अंदर ऑल इंडिया नेट कलेक्शन 1331 करोड़ 47 लाख रूपये का हो चुका है तो इंडिया ग्रोस कलेक्शन 1584 करोड़ 51 लाख रूपये, अगर बात करें वर्ल्डवाइड कमाई की तो पुष्पा 2 ने अभी तक दुनिया भर से 1859 करोड़ रूपये से भी ज्यादा की कमाई कर ली तो जैसे की मैंने आपको बताया फ़िल्म का बजट है 500 करोड़ रूपये उस हिसाब से पुष्पा 2 दुनिया भर में महाब्लॉकबस्टर बन चुकी है.