प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने अपना रिश्ता टूटने से बचा लिया है जो घर टूटने जा रहा था अब उसमें खुशियों की चहचहाहट फिर से गूंजने लगी है प्रिंस और युविका की इस फोटो को देखकर लोगों ने राहत की सांस ली है बीते दिनों प्रिंस और युविका के बीच जमकर कलह हुई थी दोनों ने सरेआम एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए थे प्रिन्स ने आरोप लगाया था कि युविका ने उन्हें बच्चे की डिलीवरी के बारे में कुछ नहीं बताया उन्हें एक दोस्त से पता चला की युविका बच्चे को जन्म देने के लिए हॉस्पिटल में अडमिट हुयी है.
तो वहीं युविका ने खुलासा किया कि वो सारे डिटेल्स प्रिन्स से शेयर करती रहती थी इस बात को लेकर प्रिंस और युविका ने सोशल मीडिया पर एक दूसरे के खिलाफ़ बहुत कुछ कहा, युविका प्रिंस का घर छोड़कर अपने मायके चली गई जब प्रिंस अपनी बेटी से मिलने गए तो युविका ने उनसे बात तक नहीं की, जिसके बाद कहा गया कि प्रिंस और युविका तलाक लेने जा रहे हैं लेकिन कुछ देर पहले प्रिंस और युविका ने कुछ तस्वीरें शेयर कर अपने फैन्स को सरप्राइज़ दे दिया.
- स्काई फोर्स एक्टर वीर पहाड़िया पर कॉमेडियन ने लगाए गंभीर आरोप!
- बॉलीवुड अभिनेता आरिफ खान ने शोबिज छोड़ इस्लामवादी मौलाना बन गए
- शाहरुख़ खान की Dunki ना चलने पर राजकुमार हिरानी ने क्या कहा?
लोहड़ी के मौके पर प्रिंस ने युविका और अपनी नन्ही बेटी के साथ ये फोटो शेयर की हैं फोटोज में युविका सलवार सूट में नजर आ रही है उन्होंने पंजाबी स्टाइल गेटअप लिया हुआ है वहीं प्रिंस व्हाइट कलर के कुर्ते में नजर आ रहे हैं प्रिंस ने अपने हाथों में बेटी को पकड़ा हुआ है प्रिंस की बेटी ने लहंगा पहना हुआ है उन्होंने बेटी के सिर पर चुन्नी भी डाली हुई है प्रिंस और युविका की बेटी की ये पहली लोहड़ी है प्रिंस में इन पिक्चर्स को शेयर करते हुए लिखा है.
‘हमारी फर्स्ट लोहड़ी फैमिली’, प्रिंस के इस कैप्शन से लोगों को लगने लगा है कि उनके और युविका के बीच जो मनमुटाव था वो खत्म हो गया है प्रिंस और युविका पिछले साल अक्टूबर महीने में मम्मी पापा बने थे युविका शादी के 6 साल बाद 41 की उम्र में माँ बनीं उन्होंने प्रेग्नेंसी के लिए आईवीएफ का सहारा लिया इस दौरान उन्होंने कई तरह की मुश्किलों का सामना किया फिलहाल इन तस्वीरों को देखकर लोगों ने राहत की सांस ली है फ़िल्म इंडस्ट्री में एक घर टूटने से बच गया है.