सिकंदर के टीजर ने तबाही मचा डाली है सलमान की फिल्म ने साल 2024 का सबसे बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है ये रिकॉर्ड तो अल्लू अर्जुन भी नहीं बना पाए थे तो फिर कौन सा हिस्ट्री क्रिएट किया है सलमान के सिकंदर ने आइए जानते हैं, दरअसल सलमान खान की फ़िल्म सिकंदर को लेकर बज तगड़े लेवल पर बना हुआ है फिलहाल फ़िल्म की शूटिंग का आखिरी शेड्यूल चल रहा है वहीं कुछ वक्त पहले फ़िल्म सिकंदर का टीजर ड्राप हुआ था फ़िल्म से सलमान का पहला लुक फैन्स को देखने को मिल चुका है.
इसका टीजर लोगों को इतना पसंद आया की पूछिए मत जी हाँ सिकंदर के टीजर ने करीब दो वीक में सबसे ज्यादा फास्ट लाइक्स पाने का रिकॉर्ड कायम कर लिया है टीजर पर अब तक वन मिलियन लाइक्स हो गए हैं सिकंदर का टीजर एक मिलियन लाइक्स के 7 साल 2024 के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले बॉलीवुड मूवी टीज़र का खिताब अपने नाम करके तहलका मचा रहा है टीजर में सलमान खान के स्ट्रॉन्ग प्रेजेंस एक स्ट्रॉन्ग कमबैक का सिंबल भी लगता है.
- वॉर 2 आधिकारिक टीज़र अपडेट, ऋतिक रोशन | WAR 2 Official Teaser Update
- आशिकी 3 सॉन्ग अपडेट, कार्तिक आर्यन, श्रीलीला | Aashiqui 3 Song Update
- छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7 दिन | Chhaava Box Office Collection Day 7
जिससे फ़िल्म के चारों ओर चर्चा बढ़ गई है अब ऐसे में टीजर पर मिले जबरदस्त रिएक्शन सिकंदर को साल की सबसे मोस्ट अवेटेड रिलीज में से एक बना दिया है आपको बता दें कि अल्लु अर्जुन के फिल्म पुष्पा 2 का ट्रेलर भी ऐसा रिकॉर्ड नहीं बना पाया है जी हाँ अल्लू के पुष्पा 2 के ट्रेलर पर करीब महीनाभर बीत जाने के बाद 1.8 मिलियन व्यूज़ मिले हैं और सिकंदर के साथ ऐसा दो वीक में ही हो गया है ऐसे में फ़िल्म का कंपैरिजन तो अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 से भी चल रहा है.
और कहने वाले तो ये भी कह रहे है की पुष्पा 2 ने जितना गदर कमाई की आप उससे ज्यादा कलेक्शन सिकंदर यूं करने वाली है खैर जानकारी के लिए बता दें की सिकंदर के टीजर पर अब तक 58 मिलियन व्यूज आ गए हैं 95 हजार से ऊपर कॉमेंट्स की बाढ़ आ चुकी है और अब वेट है तो सिकंदर के ट्रेलर का, ऐसे में देखना होगा कि जब सिकंदर का ट्रेलर ड्रॉप होगा तब ये किस लेवल पर भौकाल काटता है और कौन-कौन से रिकॉर्ड कायम करता है फिलहाल सिकंदर के इस टीज़र पर बने रिकॉर्ड पर आपका क्या कहना है हमें कमेंट में जरूर बताएं.