ऐश्वर्या राय बच्चन के मुँह से अपनी बेटी आराध्या की सबसे बड़ी कमी निकल गई है ऐश्वर्या ने बताया है की ऐसा क्या है जो आराध्या को इतना डरा देता है की वो सहम जाती है ऐश्वर्या हमेशा सही कदम कदम पर बेटी आराध्या का ध्यान रखती आई है माँ बेटी शानदार बॉन्डिंग शेयर करते है आराध्या अपनी माँ ऐश्वर्या के बेहद करीब हैं ऐश्वर्या आराध्या की बहुत अच्छी परवरिश कर रही है दोनों को अक्सर साथ स्पॉट किया जाता है लेकिन हाल ही में ऐश्वर्या ने खुलासा किया आराध्या पैप्स को देखकर सहम जाती थीं.
ऐश्वर्या और आराध्या पर हमेशा पैपराजी की नजरें रहती है दोनों को देखते ही पैप्स उनके पीछे भागने लगते है शुरुआत में आराध्या इससे बहुत परेशान हो जाती थी वो काफी डर जाया करती थी और ये बात ऐश्वर्या को काफी परेशान करती थीं ऐश्वर्या को समझ नहीं आता था की वो क्या करे, एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने इस पर बात करते हुए कहा मैं एक नॉर्मल दुनिया में रहती हूँ जब आपके आस पास पूरा तमाशा चल रहा होता है तो आप अपनी कार में बैठ जाते है.
- वॉर 2 आधिकारिक टीज़र अपडेट, ऋतिक रोशन | WAR 2 Official Teaser Update
- आशिकी 3 सॉन्ग अपडेट, कार्तिक आर्यन, श्रीलीला | Aashiqui 3 Song Update
- छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7 दिन | Chhaava Box Office Collection Day 7
मैंने छोटी उम्र से ही आराध्या से इस पर बात की है मैं कोशिश करती हूँ की आराध्या के लिए ये सब चीज़े रियल बनाकर रखूं लेकिन हमेशा सोचती हूँ की ये कल्चर कितना अजीब है हम एक ऐसी दुनिया में रह चुके हैं जहाँ ये सब नहीं था लेकिन मेरी बेटी ऐसी दुनिया में पैदा हुई है जहाँ ये सब चीजें पहले से ही मौजूद है मैं उसके लिए ये सब नॉर्मल बनाने की कोशिश करती हूँ इसे समझना कभी कभी मुश्किल हो जाता है किस्मत से मैं उसकी आँखों में चमक बनाए रखने के काबिल हूँ.
और मैं इस कल्चर को मज़ाकिया बनाने की कोशिश करती हूँ ताकि उसके अंदर का सारा डर खत्म हो सके और वो हंसने लगे ऐश्वर्या आराध्या के अंदर का डर खत्म करने में कामयाब भी रहीं हैं अब तो आराध्या पैप्स को देखकर आराध्या डरती नहीं है बल्कि हंसने लगती हैं हाल ही में आराध्य अब ऐप्स को देखकर उछलने तक लगी है उनके अंदर अब कॉन्फिडेन्स आ चुका है जबकि अभी भी कई स्टार्स के बच्चे है जो पेप्स को देखकर डर जाते हैं.