भगवान शिव के अवतार में दिखे अक्षय कुमार, हाथ में त्रिशूल और डमरू लिए बोले “ओम नमः शिवाय” जी हाँ ऐक्टर का लुक देख हैरान हो चुके हैं फैन्स, तो आइये जानते है की अक्षय के इस फ़िल्म के पोस्टर में क्या कुछ स्पेशल है दरअसल अक्षय कुमार ने अपनी एक और फ़िल्म की अनाउंसमेंट कर दी है जिसमें वो भगवान शिव के अवतार में नजर आएँगे अक्षय की इस फ़िल्म का नाम कन्नप्पा है जिसका पोस्टर अक्षय ने शेयर कर दिया है अक्षय ने सोशल मीडिया पर फ़िल्म का पोस्टर शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी है.
पोस्टर में अक्षय कुमार हाथ में त्रिशूल और डमरू पकड़े नजर आ रहे हैं माथे पर भस्म लगी हुई और गले में रुद्राक्ष की माला पहनी हुई है अक्षय कुमार ने फ़िल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कनपा के लिए महादेव की पवित्र आभा में कदम रखते हुए इस महाकाव्य कहानी को जीवन में लाने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूँ भगवान शिव इस दिव्य यात्रा में हमारा मार्गदर्शन करें ओम नमः शिवाय, ये फ़िल्म 25 अप्रैल को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है.
- दृश्यम 3 आधिकारिक टीज़र अपडेट, अजय देवगन | Drishyam 3 Official Teaser Update
- सिकंदर सॉन्ग गुलाब अपडेट, सलमान खान, रश्मिका मंदाना | Sikandar Song Gulaab Update
- बॉर्डर 2 टीज़र ट्रेलर अपडेट, सनी देओल | Border 2 Teaser Trailer Update
अक्षय के साथ कन्नप्पा में प्रभास और काजल अग्रवाल भी नजर आने वाले हैं अक्षय को इस पल में देखने के लिए फैन्स इंतज़ार कर रहे हैं फ़िल्म में काजल देवी पार्वती और प्रभास नंदी का किरदार निभाने वाले हैं बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब अक्षय भगवान शिव के अवतार में नजर आने वाले हैं इससे पहले वो ओएमजी टू में भी भगवान शिव के अवतार में नजर आए थे उनका लुक भी वैसा ही था और अब कन्नप्पा से उनका लुक देख फैन्स उनकी इस फर्मफिल्म के लिए बज क्रिएट करने लगे हैं.
कुल मिलाकर अक्षय कुमार की फिल्म कन्नप्पा का पोस्टर वायरल हो रहा है अब ऐसे में देखने वाली बात होगी कि कन्नप्पा से अक्षय कुमार को किस लेवल पर प्यार मिलता है और अक्षय के भगवान शिव वाले किरदार को लोग कितना पसंद करते हैं ये भी देखने वाली बात रहेंगी फ़िलहाल आप स्काई फोर्स के अलावा अक्षय कुमार की कन्नप्पा के लिए कितने ज़्यादा एक्साइटेड हैं हमें कमेंट में जरूर बताएं.