अक्षय कुमार की साल 2007 में आई है भूलभुलैया सुपरहिट रही इतने साल बाद भी फ़िल्म के गाने डायलॉग्स लोगों को जुबान पर याद है मीम कल्चर में तो इस पिक्चर का अलग ही क्रेज बन चुका है फिर 2022 में आई कार्तिक आर्यन की भूलभुलैया 2, लोगों को उम्मीद थी कि पिक्चर में अक्षय का कैमियो तो जरूर होगा मगर इसमें अक्षय नज़र ही नहीं है पिछले साल आई भूलभुलैया 3 में भी अक्षय नहीं दिखे अब रिसेंटली एक इंटरव्यू में अक्षय ने इन दोनों फिल्मों में ना होने की असली वजह बता दी है.
भूलभुलैया 2 और भूलभुलैया 3 दोनों ही कार्तिक आर्यन के करियर की बड़ी फिल्मों में से एक है अनीस बज्मी के डायरेक्शन में बनी दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कलेक्शन किया इन दोनों ही फिल्मों से अक्षय का ना होना समय समय पर चर्चा का विषय बना रहा पहली बार अक्षय ने दोनों फिल्मों में ना होने की वजह बताई है पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में जब एक शख्स ने अक्षय से कहा कि उसने भूलभुलैया 2 और भूलभुलैया 3 इसलिए नहीं देखी क्योंकि उसमें वो नहीं थे.
- मेरे हसबैंड की बीवी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2 दिन | Mere Husband Ki Biwi Box Office Collection Day 2
- छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 9 दिन | Chhaava Box Office Collection Day 9
- छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 8 दिन | Chhaava Box Office Collection Day 8
तो इस बात पर अक्षय तपाक से बोले “बेटा मुझे इस फिल्म से निकाल दिया था” अब अक्षय ने ये बात मजाक में कही या वो मेकर्स पर तंज कस रहे थे ये तो अक्षय कुमार है जानें मगर भूलभुलैया 2 और भूलभुलैया 3 के मेकर्स हमेशा से ये क्लेम करते आए हैं की इन दोनों ही फिल्मों का पहली वाली से कोई भी कनेक्शन नहीं था हालांकि पहली वाली भूलभुलैया की सक्सेस के बाद ही इसकी फ्रैन्चाइज़ी को बनाया गया अक्षय को रिप्लेस करने पर कार्तिक आर्यन ने भी बात की थी.
बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए कार्तिक ने कहा था ‘मैं हमेशा से ही अक्षय कुमार का फैन रहा हूँ मैं खुद को उनके लेवल का समझ ही नहीं सकता मैं उन्हें तब से देख रहा हूँ जब से मैं छोटा था तो उनसे खुद की तुलना करना मुझे बहुत अजीब लगता है’ खैर अक्षय को लोगों ने भूलभुलैया 2 और भूलभुलैया 3 में भले ही ना देखा हो मगर प्रियदर्शन और अक्षय भूलभुलैया के बाद एक बार फिर से कोलाबोरेट करने जा रहे हैं उन दोनों की अगली फ़िल्म होगी ‘भूत बंगला’, जो एक हॉरर कॉमेडी फ़िल्म ही है अब देखना होगा की ये फ़िल्म जैसा क्रेज उठा पाती है या नहीं.