सुपरस्टार अजय देवगन की फ़िल्म आजाद को बॉक्स ऑफिस पर 8 दिन पूरे हो चुके हैं और ये फ़िल्म आज अपने नौवें दिन के रनिंग में थियेटर्स में चल रही है तो फ़िल्म आज़ाद अपने 9 दिन में दुनिया भर से कितने करोड़ का कलेक्शन कर रही है इस बारे में आज हम बात करेंगे तो फ़िल्म आजाद फिल्म में हमें बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन, अमान देवगन, राशा थडानी और डायना पेंटी नजर आए थे और काफी दिनों से काफी ज्यादा चर्चाओं में थीं फ़िल्म जब से फ़िल्म की अनाउंसमेंट हुई थी और फ़िल्म का जब ट्रेलर रिलीज हुआ था.
तब से ही फैन्स इस फ़िल्म का बहुत ज़्यादा इंतज़ार कर रहे थे लेकिन आज़ाद फ़िल्म को दर्शकों का बिल्कुल भी प्यार नहीं मिला, आज़ाद फ़िल्म से जैसी उम्मीद थी उम्मीदों के मुताबिक कमाई ये फिल्म कमाई नही कर पाई लेकिन कही ना कही अजय देवगन के करियर को नीचा दिखा गयी ये फ़िल्म, आपको बता दूँ की आज़ाद फ़िल्मअभिषेक कपूर के डायरेक्शन में बनी थी जिसका बजट 50 करोड़ रूपये से भी ज्यादा का था आजाद फ़िल्म ने जहाँ अपने पहले दिन 1 करोड़ 70 लाख रूपये की कमाई इंडिया से नेट की थी.
- बैडएस रविकुमार टोटल एडवांस बुकिंग कलेक्शन | Badass Ravikumar Total Advance Booking Collection
- थंडेल एडवांस बुकिंग कलेक्शन, नागा चैतन्य | Thandel Advance Booking Collection
- स्काई फ़ोर्स बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 14 दिन | Sky Force Box Office Collection Day 14
तो वहीं फ़िल्म का जो तीन दिनों का वीकेंड था फ्राइडे, सैटरडे और संडे अपने पहले तीन दिनों के वीकेंड पर ये फ़िल्म 5 करोड़ 35 लाख रूपये इंडिया से कर रही है और वही फ़िल्म की जो वर्ल्डवाइड कमाई थी वो 7 करोड़ 50 लाख रूपये थी चौथा दिन रहा था फ़िल्म का 60 लाख रूपये का, पांचवें दिन फ़िल्म ने 65 लाख रूपये कमाए थे, छठवां दिन भी फ़िल्म का 60 लाख रूपये का था, सातवें दिन फ़िल्म ने कमाई थी 50 लाख रूपये और आठवें दिन आजाद फ़िल्म ने सिर्फ 26 लाख रूपये की कमाई की.
अब आजाद फ़िल्म की जो आठ दिनों की टोटल कमाई है वो 7 करोड़ 96 लाख रूपये इंडिया से नेट हो चुकी है वहीं फ़िल्म का जो इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन है वो 9 करोड़ 40 लाख रूपये हो चुका है ओवरसीज़ से फ़िल्म ने 1 करोड़ 10 लाख रूपये की कमाई कर ली है और कुल मिलाके आजाद फ़िल्म का आठ दिनों का जो टोटल कलेक्शन है वो बड़ी मुश्किल से वर्ल्डवाइड में 10 करोड़ 50 लाख रूपये पहुंचा है बहुत ही निराशाजनक ये कलेक्शन रहा है अजय देवगन की फ़िल्म आज़ाद का.
लेकिन आज अगर मैं बात करूँ फ़िल्म के नौवें दिन की तो आज फ़िल्म का दूसरा सैटर डे है तो आज ही फ़िल्म 40 लाख रूपये करेगी और फ़िल्म की नौ दिनों की टोटल कमाई 8 करोड़ 36 लाख रूपये इंडिया से नेट हो जाएगी तो वही फ़िल्म पूरे वर्ल्ड में लगभग 11 करोड़ रूपये के आसपास की कमाई कर रही है जो कि काबिलेतारीफ नहीं बल्कि निराशाजनक है और ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर अल्ट्रा डिजास्टर साबित हुई है लेकिन आपको ये फ़िल्म कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताएं.