फेमस रैपर एमीवे बंटाई को लेकर बड़ी खबर आ रही है एमीवे ने गुपचुप शादी रचा ली है एक बहुत खूबसूरत एक्ट्रेस को एमीवे ने अपनी दुल्हनिया बना दिया है लोगों के दिलों पर राज़ करने वाले रैपर एमीवे दूल्हा बन गए हैं उन्होंने सीधा अपनी शादी की फोटो शेयर करके फैन्स को चौंका दिया है एमीवे ने एक्ट्रेस और सिंगर स्वालिना के साथ शादी रचा ली हैं स्वालिना एक्ट्रेस मॉडल और म्यूजिक आर्टिस्ट हैं उनका जन्म साल 1995 में फिनलैंड में हुआ था स्वालिना ने बहुत सारे म्यूजिक विडियोज में काम किया है.
साल 2023 में एमीवे और स्वालिना ने हिट गाने कुड़ी में साथ काम किया था इसमें दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था एमीवे और स्वालिना अब रियल लाइफ में एक कपल बन चुके हैं दोनों ने अपनी शादी की फोटोस सोशल मीडिया पर शेयर की है फोटो में वो ट्रेडिशनल अवतार में नजर आ रहे है एमीवे ने जहाँ वाइन कलर की हेवी वर्क वाली शेरवानी कैर्री की है तो वहीं उनकी दुल्हनिया ने मैचिंग लहंगा पहना हुआ है अपनी ड्रेस के साथ स्वालिना ने वाइन और गोल्डन कलर की जूलरी भी पहनी है.
- वॉर 2 आधिकारिक टीज़र अपडेट, ऋतिक रोशन | WAR 2 Official Teaser Update
- आशिकी 3 सॉन्ग अपडेट, कार्तिक आर्यन, श्रीलीला | Aashiqui 3 Song Update
- छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7 दिन | Chhaava Box Office Collection Day 7
एमीवे ने अपनी शादी की कई पिक्चर्स पोस्ट की है पहली फोटो में वो बाहें फैलाए चश्मा लगाएं पोज़ देते हुए नजर आ रहे हैं एक और फोटो में वो सवीना को वरमाला पहना रहे हैं तो वहीं अगली फोटो में कपल डांस करता दिखाई दे रहा है इन पिक्चर्स को देख कर फैन्स इनकी जोड़ी की जमकर तारीफ कर रहे हैं एमीवे बंटाई का असली नाम बिलाल शेख है 2014 में उन्होंने फन के लिए रैप वीडियो बनाने शुरू किए थे वीडियो उसको जब शानदार रिस्पॉन्स मिला.
तो एमीवे ने इसे सीरियसली लिया पहले वो इंग्लिश में रैप करते थे फिर पिता की सलाह पर उन्होंने हिंदी में रैप करना शुरू किया ताकि आम पब्लिक से कनेक्ट हो सके, 2014 में एमीवे का पहला हिंदी रैप और बंटाई के नाम से रिलीज हुआ जो रातोंरात हिट हो गया रैपर का आज खुद का स्टूडियो है फेमस होने से पहले एमीवे इंडियाज गॉट टैलेंट में भी नजर आएँगे फिलहाल एमीवे की इस नई जिंदगी के लिए उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं.