ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर के पद से 6 दिन बाद हटा दिया गया है. यही नहीं ममता जिसके नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनाई गई थी, वो उसे भी लेकर डूब गई है. ममता को किन्नर अखाड़े में एंट्री दिलाने वाली लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को भी आचार्य महामंडलेश्वर के पद से मुक्त कर दिया गया है. 24 जनवरी को ममता कुलकर्णी को महाकुंभ में किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनाया गया था, इस फैसले पर साधु संत लगातार आपत्ति जाता रहे थे.
ममता का इतिहास देखकर कई लोग उन्हें महामंडलेश्वर बनाने के सख्त खिलाफ़ थे. ममता को महामंडलेश्वर बनाने का फैसला लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी ने लिया था, इस फैसले के खिलाफ़ किन्नर अखाड़े के संस्थापक ऋषि अजय दास बागी हो गए थे. अब उन्होंने लक्ष्मी के फैसले का कड़ा विरोध करते हुए ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर के पद से हटा दिया है. अजय दास के मुताबिक जिस धर्म प्रचार प्रसार और धार्मिक कर्मकांड के साथ किन्नर समाज के उत्थान के लिए लक्ष्मी की नियुक्ति की गयी थी वो इससे भटक गई.
- वॉर 2 आधिकारिक टीज़र अपडेट, ऋतिक रोशन | WAR 2 Official Teaser Update
- आशिकी 3 सॉन्ग अपडेट, कार्तिक आर्यन, श्रीलीला | Aashiqui 3 Song Update
- छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7 दिन | Chhaava Box Office Collection Day 7
अजय राज़ के मुताबिक लक्ष्मी ने सनातन धर्म और देश छोड़कर ममता जो कि देशद्रोह के मामले में गिरी थी ग्लैमर वर्ल्ड से जुड़ी हुई थीं, उन्हें बिना किसी धार्मिक और अखाड़े की परंपरा को मानते हुए सीधा महामंडलेश्वर की उपाधि दे दी. ममता को महामंडलेश्वर बनाने की बात किसी के गले से नीचे नहीं उतर रही थीं, ममता अपने फिल्मी करियर के दिनों से ही विवादों में रही थी उनका नाम अंडरवर्ल्ड से भी जुड़ा.
ऐसे आरोप लगते है कि ममता ने फिल्मी दुनिया छोड़कर dr*g माफिया विक्की गोस्वामी से दुबई में शादी कर ली थी एक वक्त तो उनके खिलाफ़ अरेस्ट वारंट तक जारी हुआ था, उनके ऊपर देशद्रोह के आरोप लगते रहे. साल 2014 में ममता कुलकर्णी को विक्की गोस्वामी के साथ केन्या पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया था उन पर dr*g रखने के आरोप लगे उन पर 2000 करोड़ के dr*g मामले में एफआईआर दर्ज हुई थी.
जिसे पिछले साल के अंत में बॉम्बे हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया इसकी वजह से ममता 25 सालों बाद मुंबई लौट पायी दिसंबर में लौटने के बाद ममता को इसी महीने जनवरी में किन्नर अखाड़े का सबसे बड़ा पद दे दिया गया ये फैसला किसी को समझ नहीं आ रहा था. फिलहाल अब ममता को लेकर नया विवाद छिड़ गया है, उन्हें महामंडलेश्वर के पद से मुक्त किया गया है वेल इस फैसले पर आप क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं.