आमिर खान के बेटे जुनैद खान और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर की फ़िल्म लवयापा रिलीज होने वाली है, उससे पहले दोनों फ़िल्म को प्रोमोट करने के लिए लगातार इंटरव्यूज दे रहे हैं. ऐसे ही एक हालिया इंटरव्यू में जुनैद ने फ़िल्म के सेट से जुड़ा एक किस्सा साझा किया, क्या हुआ जब उन्हें फराह खान ने डांट लगाई और उनका कैंसिल कर दिया. जुनैद और खुशी ने भारती सिंह और हर्ष के यूट्यूब चैनल भारतीय टीवी पर इस बारे में बात की.
इमोशनल सीन्स पर बात चल रही थी की रोना मुश्किल लगता है यह आसान, जुनैद ने इस पर मजाक में कहा मुझे रोने के लिए ग्लिसरीन की जरूरत नहीं होती मुझे बस कोरियोग्राफर का चेहरा देखना होता हैं आगे उन्होंने लवयापा के गाने ‘रहना कोल’ पर बात की इस गाने को फराह खान ने कोरियोग्राफ किया था जुनैद ने आगे बताया फराह मैम ने डेढ़ दिन में शूट किया उन्होंने मेरा डांस कैंसिल कर दिया रिहर्सल में उनके असिस्टेंस ने डांस सिखाया की ऐसा करना है.
- दृश्यम 3 आधिकारिक टीज़र अपडेट, अजय देवगन | Drishyam 3 Official Teaser Update
- मेरे हस्बैंड की बीवी मूवी रिव्यू, अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर, रकुल प्रीत सिंह | Mere Husband Ki Biwi Movie Review
- मेरे हसबैंड की बीवी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2 दिन | Mere Husband Ki Biwi Box Office Collection Day 2
लेकिन फराह मैम ने सिर्फ खुशी का डांस रखा मेरा सब कुछ कैंसिल कर दिया उन्होंने कहा की आप लोग क्या डांस कर रहे थे मैंने करके दिखाया उन्होंने कहा कि “नहीं, ये कैंसिल करो तुम से नहीं होगा तू चल के आ खुशी से डांस करवाएंगे तू बस बैठ कर देख उसे”, जुनैद ने आगे कहा कि वो बहुत खराब डांस करते हैं उन्होंने बताया कि उनकी डेब्यू फ़िल्म महाराज में उनका एक गरबा सिक्वेन्स है उसके लिए उन्होंने 10 हफ्तों तक रोजाना 4 घंटे प्रैक्टिस की.
जुनैद ने बताया कि वैभवी मर्चेंट उस सीक्वेंस को को साफ कर रही थी वो तब तक नहीं रुकी जब तक जुनैद के स्टेप दुरुस्त नहीं हो गये बता दें कि लवयापा तमिल फ़िल्म लव टुडे का ऑफिसियल रीमेक है इस फ़िल्म को अद्वैत चंदन ने बनाया है बाकी जुनैद और खुशी के आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो जुनैद की अगली फ़िल्म का नाम है एक दिन, यहाँ उनके साथ साईं पल्लवी है.
ये साईं की पहली हिंदी फ़िल्म होने वाली है ये एक लव स्टोरी होने वाली है जिसे आमिर खान प्रड्यूस करेंगे, सिद्धार्थ पी मल्होत्रा इस फ़िल्म के डायरेक्टर होंगे दूसरी और नेटफ्लिक्स ने हाल ही में खुशी की अगली फ़िल्म अनाउंस की नादानियाँ के टाइटल से रिलीज होने वाली इस फ़िल्म में खुशी के साथ इब्राहिम अली खान होंगे, ये एक रोमेंटिक फ़िल्म है जो सीधा नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.