आज हम बात करेंगे नागा चैतन्य की फ़िल्म थंडेल के भी वर्ल्ड वाइड एडवांस बुकिंग कलेक्शन के बारे में तो रोमेंटिक एक्शन ड्रामा फ़िल्म खंडेल, जिस फ़िल्म को डायरेक्ट किया है चंदू मोंतेती ने और इस फ़िल्म में हमे देखने को मिल रहे है नागा चैतन्य और साईं पल्लवी, बताना चाहूंगी वैसे तो ये एक तेलुगु फ़िल्म है लेकिन फ़िल्म को तेलुगु के अलावा तमिल और हिंदी में भी रिलीज किया जा रहा है.
हालांकि फ़िल्म का हिंदी ट्रेलर आमिर खान साहब से रिलीज करवाया था उसके बावजूद भी इस फ़िल्म का हिंदी में ना तो कोई ज्यादा बज है ना तो फ़िल्म को हिंदी में ही अभी तक कोई ज्यादा शोज मिले हैं बट आपको बता दें कि तमिल और तेलुगु में एडवांस बुकिंग से काफी अच्छी कमाई कर ली है जी हाँ फ़िल्म रिलीज होगी 7 फरवरी यानी की कल और रिलीज में अभी भी बहुत सारा समय बाकी है.
- थंडेल एडवांस बुकिंग कलेक्शन, नागा चैतन्य | Thandel Advance Booking Collection
- स्काई फ़ोर्स बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 14 दिन | Sky Force Box Office Collection Day 14
- विदामुयारची बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फर्स्ट डे | Vidaamuyarchi Box Office Collection Day 1
इसके बावजूद भी फ़िल्म का जो एडवांस बुकिंग कलेक्शन है वो नागा चैतन्य की पिछली फिल्मों के मुकाबले काफी ज्यादा बेहतर हो चुका है आपको बता दें कि थंडेल फिल्म ने सिर्फ तेलुगू स्टेटस यानी की आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में 2 करोड़ 17 लाख रूपये की बुकिंग कर ली है जबकि फ़िल्म की ऑल इंडिया का एडवांस बुकिंग कलेक्शन 3 करोड़ 82 लाख रूपये का हुआ हैं.
बताना चाहेंगे फ़िल्म का ओवरसीज़ एडवांस बुकिंग कलेक्शन भी 1 करोड़ 56 लाख रूपये का हो चुका है इसी के साथ थंडेल का जो वर्ल्ड वाइड एडवांस बुकिंग कलेक्शन है वो 5 करोड़ 36 लाख रूपये का हुआ है तो फिल्म ने एडवांस बुकिंग में तो काफी तगड़ी कमाई की है अब देखते है की जब ये फ़िल्म कल सिनेमाघरों में रिलीज होगी तो फिल्म को कितनी बड़ी ओपनिंग मिलती है.