आज हम बात करेंगे इस हफ्ते रिलीज हुई फ़िल्म नागा चैतन्य की फ़िल्म थंडेल के दो दिनों के इंडियन और वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में तो फ़िल्म थंडेल जिस फ़िल्म को डायरेक्ट किया है चंदू मुंतेती ने और और इस फ़िल्म में हमें देखने को मिल रहे है नागा चैतन्य, साई पल्लवी, बता दें ये एक तेलुगु फ़िल्म है लेकिन इस फ़िल्म को तमिल और हिंदी में भी डब करके रिलीज किया है फ़िल्म के हिंदी कलेक्शन से कोई खास उम्मीद तो नहीं थी.
लेकिन फिर भी इस फ़िल्म ने हिंदी मार्केट में एक डीसेंट ओपनिंग ली, लेकिन आपको बता दें कि तेलुगु वर्जन में इस फ़िल्म में नागा चैतन्य का कैरिअर की वन ऑफ द बिग्गेस्ट कमाई पहले दिन की, हालांकि फ़िल्म को जो रिव्युस मिले हैं वो सुपर पॉज़िटिव है और ये फ़िल्म सभी लोगों को पसंद आ रही है जिसके चलते ही इस फ़िल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन भी एक तरह से डीसेंट की है जी हाँ आपको बता दें कि ज्यादातर साउथ की फ़िल्में पहले दिन जितनी दमदार कमाई करती है.
- विदामुयारची बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 3 दिन | Vidaamuyarchi Box Office Collection Day 3
- स्काई फ़ोर्स बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 16 दिन | Sky Force Box Office Collection Day 16
- थंडेल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2 दिन | Thandel Box Office Collection Day 2
उतने ही कम कलेक्शन उनके दूसरे दिन रहते हैं लेकिन यहाँ पर थंडेल का पहले दिन का कलेक्शन भी अच्छा रहा और दूसरे दिन भी इस फ़िल्म की कमाई में कोई बड़ा ड्रॉप देखने को नहीं मिला तो बात कर ली जाए इस फ़िल्म के दो दिनों के सभी भाषाओं के वर्ल्डवाइड टोटल कलेक्शन के बारे तो आपको बता दें कि थंडेल फ़िल्म ने रिलीज होते ही अपने पहले दिन 11 करोड़ 83 लाख रूपये का ऑल इंडिया नेट कलेक्शन सभी भाषाओं से किया.
वहीं फ़िल्म को जो दूसरे दिन ओक्यूपेंसी मिली है वो हिंदी वर्जन में कल के मुकाबले बेहतर है लेकिन तेलुगु और वर्जन में एक अच्छा खासा ड्रॉप आ चुका है यानी की ये फ़िल्म दूसरे दिन लगभग 8 करोड़ 50 लाख रूपये का इंडिया नेट कलेक्शन कर रही है इसी के साथ थंडेल फ़िल्म का शुरुआती दो दिनों के अंदर इंडिया नेट कलेक्शन 20 करोड़ 30 लाख रूपये का हो रहा है.
तो इंडिया ग्रोस कलेक्शन 24 करोड़ 18 लाख रूपये, बता दें कि फ़िल्म ने ओवरसीज मार्केट से 7 करोड़ 93 लाख रूपये की टोटल कमाई की यानी की इस फ़िल्म का दो दिनों का जो वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है वो हो चुका है 32 करोड़ 11 लाख रूपये, तो फ़िल्म की दो दिनों की कमाई तो पूरी तरह से शानदार है अब कल है संडे तो डेफिनेटली कल भी इस फ़िल्म के कलेक्शन में ही एक बड़ी ग्रोथ देखने को मिल सकती है.