आज हम बात करेंगे अक्षय कुमार की फ़िल्म स्काई फोर्स के 16 दिनों के वर्ल्डवाइड टोटल कलेक्शन के बारे में तो बॉलीवुड की हिस्टोरिकल एक्शन थ्रिलर फ़िल्म स्काई फोर्स जिस फ़िल्म में हमे देखने को देखने को मिले थे अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया, सारा अली खान, निमरत कौर बताना चाहूंगी अक्षय कुमार की फ़िल्म स्काई फोर्स को सिनेमाघरों में अब हो चुके हैं 16 दिन, कमाल की बात ये है की फ़िल्म को पहले हफ्ते में अच्छी खासी स्क्रीन्स मिली थी.
दूसरे हफ्ते में देवा रिलीज हुई जिसके चलते इस मूवी की स्क्रीन्स को सेकंड वीक में कम कर दिया गया था लेकिन तीसरे हफ्ते में तो आपको पता है कि कम से कम पांच छह और फ़िल्में रिलीज हो गई जिसके चलते यहाँ पर स्काई फोर्स के पास तीसरे हफ्ते में अब जो स्क्रीन्स हैं वो काफी कम रह गई है लेकिन उसके बावजूद भी ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर एक तरह से बढ़िया कमाई करती जा रही है.
- विदामुयारची बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 3 दिन | Vidaamuyarchi Box Office Collection Day 3
- स्काई फ़ोर्स बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 16 दिन | Sky Force Box Office Collection Day 16
- थंडेल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2 दिन | Thandel Box Office Collection Day 2
जी हाँ आपको बता दें कि यहाँ पर स्काई फोर्स फ़िल्म ने शुरुआती 16 दिनों में इंडिया में तो अच्छी खासी कमाई की, साथ ही साथ विदेशों का कलेक्शन भी फ़िल्म का एक तरह से ठीक ठाक है तो बात कर ली जाए स्काई फोर्स के 16 दिनों के वर्ल्डवाइड टोटल कलेक्शन के बारे में तो आपको बता दें कि अक्षय कुमार की स्काई फोर्स ने शुरुआती दो हफ्तों में यानी की 14 दिनों के अंदर 126 करोड़ 52 लाख रुपये का इंडिया नेट कलेक्शन किया था.
वहीं फ़िल्म ने अपने तीसरे शुक्रवार यानी की 15वें दिन 1 करोड़ 13 लाख रुपये का इंडिया नेट कलेक्शन किया, हालांकि आज सैटर डे है जिसके चलते फ़िल्म की जो ऑक्यूपेंसी है वो कल के मुकाबले थोड़ी सी बेहतर है यानी की ये फ़िल्म अपने 16वें दिन भी लगभग 1 करोड़ 25 लाख रुपये की कमाई इंडिया में कर रही है इसी के साथ स्काई फोर्स का शुरुआती 16 दिनों के अंदर इंडिया नेट कलेक्शन 128 करोड़ 90 लाख रुपये का हो रहा है.
तो इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 153 करोड़ 21 लाख रुपये हुआ है बता दें कि फ़िल्म का 16 दिनों का जो वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है वो 167 करोड़ 40 लाख रुपये का हो चुका है तो फ़िल्म का बजट था 80 करोड़ रुपये और फ़िल्म ने अपने बजट से दुगुनी से भी ज्यादा कमाई करके पर सुपरहिट का टैग हासिल कर लिया अब देखते हैं कि इस फ़िल्म का लाइफटाइम कलेक्शन आखिर कहाँ पे जाकर रुकेगा.