इसी हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर रिलीज की थला अजीत कुमार की फ़िल्म विदामुयारची को सिनेमाघरों में 4 दिन पूरे हो चुके हैं और ये फ़िल्म आज अपने पांचवें दिन के रनिंग में थियेटर्स में ही चल रही है तो आज हम बात करेंगे फ़िल्म विदामुयारची के पांच दिनों के इंडियन और वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में तो फ़िल्म विदामुयारची जिस फ़िल्म में हमे हमे देखने को मिल रहे हैं अजीत कुमार, अर्जुन सरजा, तृशा कृष्णन. तमिल मूवी विदामुयारची जिस फिल्म को तमिल के अलावा तेलुगु और हिंदी में भी डब करके रिलीज किया है.
बताना चाहूंगी फ़िल्म का बजट है 250 करोड़ रूपये और इस फ़िल्म को सिनेमाघरों में अब हो चुके हैं 5 दिन, फिल्म ने शुरुआती चार दिनों का वीकेंड में तो बॉक्स ऑफिस पर एक तरह से ठीक ठाक कमाई की, लेकिन आपको बता दें कि इस फ़िल्म के कलेक्शन में पांचवें दिन एक बहुत बड़ा ड्रॉप आ चुका है और अब ऐसा लग रहा है की जितना इस फ़िल्म का बजट है उतना कलेक्शन ये फ़िल्म अब शायद ही कर पाएगी. अगर बात कर ली जाए इस फ़िल्म के अब तक के यानी की पांच दिनों के वर्ल्डवाइड टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में.
- बैडएस रविकुमार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 5 दिन | Badass Ravikumar Box Office Collection Day 5
- थंडेल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 5 दिन | Thandel Box Office Collection Day 5
- छावा एडवांस बुकिंग रिपोर्ट 1 दिन | Chhaava Advance Booking Report Day 1
आपको बता दें कि फ़िल्म विदामुयारची ने शुरुआती तीन दिनों में 53 करोड़ 46 लाख रूपये का इंडिया नेट कलेक्शन किया था वही इस फ़िल्म ने अपने चौथे दिन 15 करोड़ 21 लाख रूपये की कमाई इंडियन बॉक्स ऑफिस पर की थी हालांकि फ़िल्म को आज जो ड्रॉप देखने को मिला है वो कल के मुकाबले 70% आ चुका है यानी की ये फ़िल्म अपने पांचवें दिन लगभग 4 करोड़ 50 लाख रूपये इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कमा रही है इसी के साथ विदामुयारची फिल्म का शुरुआती पांच दिनों में इंडिया नेट कलेक्शन 73 करोड़ 17 लाख रूपये का हो चुका है.
तो इंडिया ग्रोस कलेक्शन 87 करोड़ 06 लाख रूपये हुआ है, बता दें कि फ़िल्म का जो ओवरसीज कलेक्शन है वो 41 करोड़ 62 लाख रूपये का हुआ है यानी की फिल्म का शुरुआती पांच दिनों के अंदर वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है 128 करोड़ 68 लाख रूपये, जैसे की मैंने आपको बताया फ़िल्म का बजट है 250 करोड़ रूपये तो इस फ़िल्म को बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के लिए अभी तो और भी ज्यादा कमाई करनी होगी.